भाजपा नैत्री मृदुरेखा चौधरी ने दिया इस्तीफा
बाडमेंर
एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक साथ 176 प्रत्याषियों की घोषणा करते ही बाड़मेर जिले में दो विधानसभाओं में विरोध स्वर मुखर हो गया है। एक तरफ जहां बाड़मेंर विधानसभा से डाॅ. प्रियका चैधरी को टीकट मिलने के बाद गत चुनावों में पराजित भाजपा नैत्री मृदुरेखा चौधरी ने बुधवार की रोज इस्तीफा पार्टी आलाकमान को भेज दिया। अपने आवास स्थान महावीर नगर में मृदुरेखा चौधरी ने प्रेसवार्ता के बाद यह इस्तीफा भेजा दिया।
मृदुरेखा के मुताबिक भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता, निष्ठावान और जनता के बीच में रहने वाले कार्यकर्ता की कोई पूछ नहीं है। यदि निष्ठावान कार्यकर्ता की पूछ होती तो बाड़मेर से दलबदलने वाले और भाजपा की खिलाफत करने वालों को टिकिट नहंी मिलती।
मृदुरेखा के मुताबिक भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता, निष्ठावान और जनता के बीच में रहने वाले कार्यकर्ता की कोई पूछ नहीं है। यदि निष्ठावान कार्यकर्ता की पूछ होती तो बाड़मेर से दलबदलने वाले और भाजपा की खिलाफत करने वालों को टिकिट नहंी मिलती।
डाॅ. मृदुरेखा चैधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भाजपा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विगत 18 वर्षो से कार्य कर रही हॅू। जब मैने चैहटन में स्व. भगवानदास जी के साथ कार्य शुरू किया था तो जब चैहटन से टिकट मांगा तो गंगाराम चैधरी कंाग्रेस छोडकर वहा मेरे आडे़ आ गये। तत्पष्चात वार्ड सं. 10 के उप चुनाव में मैनें गंगाराम चैधरी की स्वीकृति लेकर चुनाव लड़ा। मुझे पार्टी का सिम्बल मिला तो गंगाराम चैधरी ने फिर महासभा बुलाई और मेरा विरोध किया। जब मैनें वार्ड संख्या 13 से जिला परिषद का चुनाव लड़ा तो गंगाराम चैधरी ने मेरा विरोध किया, लेकिन जनता मेरे साथ थी, और मैं चुनाव जीती।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें