निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने की हिदायत
बाडमेर, ।
विधानसभा चुनाव 2013 के लिए नियुक्त एरिया मजिस्टेªट व सेक्टर मजिस्टेªेट को बुधवार को भगवान महावीर टाउन हाॅल मे प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू तथा जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने अपने क्षेत्र में चैकन्ने रहते हुए निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने कहा कि सेक्टर अधिकारी आज से सेक्टर मजिस्टेªट बन गए है तथा उन्हें कार्यपालक मजिस्टेªट की शक्तिया प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही उनके दायित्व बढ गए है वे अपने क्षेत्र में लगातार चैकन्ने रहते हुए कानून व्यवव्था तथा निष्पक्ष, स्वतन्त्र तथा तटस्थ निर्वाचन के लिए पुख्ता प्रबन्ध करें। उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट संचार व्यवस्था का बखूबी इस्तेमाल करे तथा अपने मतदान दिवस तथा उसके पूर्व के दायित्वों का भली भांति अध्ययन कर ले।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण कार्य है तथा यह निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न होना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदान अधिकारियों की तटस्थता आम मतदाताओं को नजर आनी चाहिए। एटूरू ने कहा कि इस बार का निर्वाचन कई मायनों में महत्वपूर्ण तथा नयापन लिए हुए है। उन्होने कहा कि क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की विशेष नजर रहेगी इसलिए इन मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्टेªट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्बर्जवर लगाये जाएगे जो कि भारत सरकार के कर्मचारी होंगे। उन्होने बताया कि इन मतदान केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाएगी एवं इसके लिए प्रत्येक ऐसे मतदान केन्द्र पर वीडियोग्राफर तैनात किए जाएगें।
एटूरू ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सेक्टर मजिस्टेªेट की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है तथा उन पर सबकी नजरे टिकी होती है इसलिए वे अपनी जिम्मेदारी समझे एवं अपने कर्तव्य का भली भांति निर्वहन करें। उन्होने कहा कि चुनाव की सभी व्यवस्थाएं यथा समय सम्पूर्ण हो जाए। एटूरू ने कहा कि अधिकारी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की प्रायोगिक जानकारी कर ले तथा स्वयं अपने हाथों से इसका संचालन भी करें ताकि उन्हें मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे तुरन्त समाधान कर सकें।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने कानून व्यवस्था तथा भारतीय दण्ड संहिता के तहत कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर मजिस्टेªट भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र के मोबाइल पुलिस दल के भी सम्पर्क में रहें।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली, सेक्टर मजिस्टेªेट के दायित्वों से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने प्रशिक्षण के समय सजग रहने को कहा ताकि वे प्रशिक्षण की बारीकियों से अवगत हो सकें।
प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पचैरी, लक्ष्मीनारायण जोशी ने पाॅवर प्रजेन्टेशन के जरिये समस्त चुनाव प्रक्रियाओं की सैद्धांतिक जानकारी दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें