सचिन की जगह लेने आया "रन मशीन" 
मुंबई।
क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहे अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है कि भारतीय क्रिकेट में सचिन की जगह लेने वाले एक नए बल्लेबाज का उदय हो गया है।
यह नया नन्हा बल्लेबाज भी सचिन के गृहनगर मुंबई का ही रहने वाला है। इस उभरते बल्लेबाज का नाम पृथ्वी शॉ है।
मुंबई के आजाद मैदान मे खेले जा रहे "इंटर स्कूल हैरिस शील्ड" क्रिकेट टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने पहली बार 546 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है।
पृथ्वी मुंबई के रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल का छात्र है। इससे पहले रिजवी स्कूल के ही एक छात्र ने 474 रनों की पारी का रिकॉर्ड बनाया था।
15 साल के पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिया है। मालूम हो कि 1988 में हैरिस शील्ड ट्रॉफी में ही सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने रिकॉर्ड पारी खेली थी।
पृथ्वी के पहाड़ सा रन खड़ा करने बाद उसे रन मशीन की उपाधि भी मिल गई है। क्रिकेट एक्सपर्ट इस 15 साल के बालक को देश के सबसे उभरते बल्लेबाज मान रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top