सेक्टर अधिकारी चारण ने पुलिस के साथ किया फ्लेग मार्च
जैसलमेर, 
सेक्टर अधिकारी पाबनासर भवानी प्रताप चारण के नेतृत्व में बुधवार को आरएसी एवं पुलिस द्वारा ग्राम सांडा, मैहरेरी, नागांना, डांगरी में फ्लेग मार्च किया गया। सेक्टर अधिकारी ने इन गांवों में मतदाताओं को 1 दिसम्बर को मतदान के दिवस भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेष दिया।
इन गांव में पुलिस का फ्लेग मार्च आरएसी के प्लाटून कंमाण्डर रामपाल व फतेहगढ पुलिस चैकी प्रभारी दीप सिंह द्वारा पुलिस व आरएसी के जवानो के साथ फ्लेग मार्च किया ताकि सभी मतदाता भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
सेक्टर अधिकारी चारण ने सभी मतदाताओं से अपील की कि निर्वाचन विभाग द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इन्तजाम किये गये है इसलिए वे निडर होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करे। उन्होंने यह भी सीख दी की कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नही रहे इस बात का पूरा ध्यान रखे। उन्होंने पाबनासर सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रो का भी निरीक्षण कर वहां फर्नीचर, पानी, बिजली इत्यादि की व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को पाबन्द किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top