वाटसन को दी गाली, लगा जुर्माना 
दुबई। 
भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज के सातवें और आखिरी मैच में अभद्र भाषा में बात करने के लिए मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को जडेजा पर यह जुमार्ना लगाया।आईसीसी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार मैच रेफरी एंंडी प्राइक्रोफ्ट ने जडेजा को वाटसन के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का दोषी पाया है।
आईसीसी के अनुसार रेफरी एंडी ने मैच के बाद जडेजा पर यह जुर्माना लगाया और जडेजा ने भी अपनी गलती मान ली तथा जुर्माने को स्वीकार कर लिया।
एंडी ने रिलीज में कहा कि जडेजा की वाटसन को आउट करने के बाद प्रतिक्रिया आईसीसी के नियमों के खिलाफ थी और उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर भी नियमों का उल्लंघन किया।
मैदान पर खड़े अंपायर नाइजेल लांग ने घटना के तुरंत बाद जडेजा से बात भी की और भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गलती के लिए मांफी मांगी।
बेंगलूर में शनिवार को खेले गए आखिरी वनडे मैच के 29वें ओवर में जडेजा ने वाटसन को आउट करने के बाद आपत्तिजनक भाषा में प्रतिक्रिया दी थी।
उनका यह रवैया आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना गया जिसके बाद उनपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top