पिता मुंबई गए, बेटी से स्कूल के पीछे गैंगरेप 
डूंगरपुर। 
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक लड़की को स्कूल के पीछे दो युवकों ने हवस का शिकार बना डाला। युवती घटना के वक्त पीडिता के पिता मुंबई गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने पीडिता के साथ बारी-बारी से रेप किया और फिर फरार हो गए।
दुष्कर्म की यह घटना जिले के धम्बोला थान इलाके की है। यहां पीठ-गलियाकोट मार्ग पर स्कूल के पीछे पीडिता घर पर अकेली थी और घटना के बाद घर पहुंची पीडिता की मां तो वाकैया पता चला तो उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। गैंगरेप की खबर का पता लगते हुए पूरे इलाके में रोष फैल गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर बाजार बंद कर दिए गए।

विरोध के बाद गिरफ्तारियां

व्यापारियों ने बाजार बंद रख कर विरोध जताया। मामला गरमाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धम्बोला थानाधिकारी मनीष चारण ने बताया कि पीडित पक्ष ने रिपोर्ट दी कि नईबस्ती विद्यालय के पास स्थित मकान में रविवार सुबह युवती अकेली थे। मां व भाई दुकान पर गए हुए थे। उसके पिता मुंबई में रोजगाररत हैं।

दुष्कर्म का पूरा घटनाक्रम 

सुबह करीब 11 बजे पीठ निवासी लालु पुत्र गटू दामा, कालू उर्फ रमेश पिता वालजी मीणा पिछवाड़े के दरवाजे से अंदर हाथ डालकर कुण्डी खोल अंदर घुसे और युवती से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। पीडिता ने मां को घटना से अवगत कराया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोग जमा हो गए तथा जमकर रोष जताया। इत्तला पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस के समक्ष आक्रोश जताते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग रखी। परिजनों ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

विरोध में बंद रखा बाजार

घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण, व्यापारी, आमजन की युवती के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नंदकिशोर सेवक, हीरालाल कलाल, मनीष जैन, अशोक आर. पटेल, जाहिदभाई एवं व्यापारियों ने घटना के विरोध में सदर बाजार, बस स्टेण्ड, पीठ-पुनावाड़ा मार्ग पर स्थित दुकानों को बंद रख कर विरोध जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top