हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार!

बाड़मेर 
एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बाड़मेर के गुढ़ामालानी से कांग्रेस प्रत्याशी हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से आलाकमान को मना कर दिया है
राजनितिक सूत्रो ने बताया की गुढामलानी विधानसभा से कांग्रेस ने हेमाराम चौधरी को दो दिन पहले टिकट दी थी हेमाराम चौधरी पिछले काफी समय से चुनाव लड़ने से मन कर रहे थे तब आलाकमान ने हेमाराम चौधरी को दिल्ली बुलाया था. सूत्रो ने बताया की हेमाराम चौधरी ने गुढ़ामालानी से चुनाव लड़ने के लिए सिवाना से बालाराम की टिकट मागी थी और पार्टी ने कुछ आस्वासन दिया था तब हेमाराम मान गए थे लेकिन रविवार कि रोज कांग्रेस ने जारी कि अपनी चौथी सूचि के बाद हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और सूत्रो कि माने तो हेमाराम चौधरी ने आलाकमान को चुनाव न लड़ने के लिए लिखित में पत्र भी लिखा है हफ्ते कि बात के रिपोटर ने जब हेमाराम चौधरी के घर जाकर लिखित पत्र लेने गए थे तब वहा पर बताया गया कि साहब घर पर नही है और वो बाहर गए हुए है. 
सूत्रो ने बताया की हेमाराम चौधरी बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव लड़ने का मना कर रहे है और वो अहमदाबाद गए हुए

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top