कांग्रेस कार्यकाल में विकास नहीं हुआ - बिश्नोई
प्रकाशचंद बिश्नोई
धोरीमन्ना 
गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से - भाजपा के प्रत्याक्षी लादूराम बिश्नोई जन संपर्क को और तेज कर दिया और दिन रात लोगो से मिलना और सभा को सबोधित कर रहे है गली गलियारों में यूवाओ के साथ जन सपर्क कर रहे है. अपना नाता जमा सह परिवार के साथ वार करने में जुटे, पार्टी कार्यकर्ताओं के सहित जन संपर्क पचांयत बूथ स्तर पर सभा को सभोधित नज़र आरहे हैं नेड़ी नाड़ी, कोजा भलीसर रणासर कल्ला, मिठड़ा ख़ुर्द, सुदाबेरी, बोर, डबोई, अरणियाली, चैनपुरा,खारी, हाल में जारी दौरा लुहारवा,भीमथल ,पिपराली,बांटा,आलमपुरा रैलियों में बजा रहे बाजा चुनवी दिन नजदीक है बिश्नोई ने कहा कि अब यूवाओ पर चुनावी गाज हैं कांग्रेश पार्टी का जज्बा काफ़ी वर्षो जमाकर अपना बिगुल बजा रही है. ग्रामीणों मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई खास कार्य नहीं हो पाए। लादूराम जी कहा कि गुड़ामालानी में शिक्षा। चिकित्सा। उद्य़ोग एवं व्यापार क्षेत्र में विकास कि अभी भी असीमित संभवनाएं है। अच्छी सोच के साथ अगर जनप्रतिनिधी चाहे तो कुछ भी कर सकता है। विश्नोई ने कांग्रेस के विधायक को लगातार तीन बार चुनाव जीता लेकिन गुड़ामालानी कि जनता के लिए ऎसा कुछ खास कार्य नहीं किया जो इस चुनाव में लोगो के सामने रख सके और हर पार्टी का नेता आपनी विकास बारे में का विवरण देते तो गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में क्यों नहीं विकास का नाम नहीं अगर लेंगे तो पच्चास वर्षो पहले कि बग़ावत सुनाएंगे आप ने भी उसी कमरो पढ़ाई कि आप बच्चों ने भी अब तक नहीं सुधार का कोई नाम नहीं गुड़ामालानी में क्यो अगर सही वकल्प को अपनाना है तो बीजेपी लाना है 
भजपा उपाध्य्क्ष श्रीमती नंदा डागला ने सभा को सभोधित करते हुए कोंग्रेश पल्ले झाड़ते हुए है मैंने पार्टी मनपसंद से नहीं छोड़ी में जान चुकी उनके इरादे - राजस्थान में पानी नहीं कि समस्या थी तो जल आपूर्ति को पूर्ति करने का आग्रह किया बीजेपी पार्टी ने आप तक नर्मदा नहर का पानी पहुचाया बीजेपी कि सरकार वापस नहीं आयी तो जहा पर था वहीं नर्मदा नहर ठप हो गई आगे बढ़ाने में नहर का नाम ही नहीं। तो खेतों में बने घर पानी से घिर गए व किसानों की खेतों व खलिहानों में पड़ी फसलें खराब हो गई। ... खेतो में खड़ी फसले डूब गई निकटवर्ती केरिया गांव में नर्मदा नहर का ऑवरफलों पानी के जमा होने से ग्रामीणों का रास्ता बंद होने से किसानों ने खरीदी नाव- केरिया के किसानों ने अपने खेतो में आने-जाने के लिए नावें अपने बलबुते पर खरीदी है नाव को लाने हालत हो गयी है किसानो कि घर रहना रहस्य बन गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेषा फूट डालों और राज करो की राजनीति की। जबकि भाजपा भाईचारा व एकता की बात कर सभी को एकजुट करती है। आह्वान करती हु। छत्तीस कौम के लोग एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें।
आज कि सभा इन गावों में गांधव, बेरिगाँव,रतनपुरा,भाखरपुरा,सिंधासवा, मिटींग कि पूर्ण तारीख 28 नवेम्बर को होगी जब तक चुनावी सभा जरी रहेगी। 



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top