बाड़मेर शहर मे चोरो के होसले बुलन्द मानो कोतवाली पुलिस छूटी पर
पप्पू कुमार बृजवाल
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर शहर मे चोरो के होसले कितने बुलन्द है और पुलिस का खौफ चोरो मे किस हद तक गायब हो चुका है। इसी का ताजा उदाहरण है बाड़मेर शहर मे लगातार हो रही चोरियो को देखकर लगता है और शहर मे दिनोदिन चोरी की वारदातो मे इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ समय से शहर मे चोरो ने आंतक मचा रखा है। शहर के चौहटन रोड़ पर पहले ही दिन दुकान के ताले तोड़ कर लाखो की नकदी पार कर ली थी पुलिस उस चोरी की घटना की गुत्थी सुलझा ही नही पाई और दुसरे दिन फिर चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए शहर के लक्ष्मी नगर मे देर रात को दो सुने मकानो के ताले तोड़ कर फिल्मी अंदाज मे चोरी की। चोर पहले मकान के ऊपरी दरवाजे से अंदर घुसे और मकान के ताले तोड़े और फिर शराब पी चने व पकवान खाये और रात भर वही सोये और सुबह जल्दी आराम से लाखो की चोरी कर चलते बने। घटना की जानकारी सुबह कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरु कर दी। शहर मे लगातार दो दिनो से हो रही चोरी की वारदातो से शहरवासियो मे रोष व्याप्त है। दोनो मकान मालिको के अनुसार हम परिवार सहित कई बाहर गए हुए थे पिछे चोरो ने सुने मकानो का फायदा उठाते हुए मकान के ताले तोड़ कर अंदर रखे लाखो के गहने व नकदी पार कर ली सुबह आकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था उसके बाद कोतवाली पुलिस को सुचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और चोरो के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।
शहर मे लगातार दो दिनो से हो रही चोरियो को देख कर लगता है की आजकल कोतवाली पुलिस या छुट्टी पर गई है या फिर यहां चोर बैखौफ हो चुके है। हालात ये हो गए है की चोरो के डर से यहां की जनता ने कही आना जाना भी छोड़ दिया है। अपनी रिश्तेदारी मे जाने वाले परिवारो के घर पर ताला लगाना मानो चोरो के लिए हाथ साफ करने का बहाना बन चुका है। अब देखना ये है की बाड़मेर शहर मे लगातार हो रही चोरियो की वारदात को पुलिस कैसे सुलझाती है।
a
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें