राजस्थान में आंतकी हमले की आशंका
जयपुर। बिहार में नरेन्द्र मोदी की सभा में हुए विस्फोट की तरह राजस्थान में भी आतंकी घटना की आशंका है।
केन्द्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से जारी अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के इरादे से रविवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक बुलाई गई।
बैठक में रेंज आईजी व सभी जिलों को पुलिस अधीक्षकों को बुलाया गया था। पुलिस महानिदेशक के साथ आईबी व एसपीजी के अधिकारियों ने भी पुलिस को सतर्क रहने के गुर बताए।
उन्होंने बताया कि आई.एम. के यासीन भटकल के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ था कि भटकल व अन्य का मूवमेंट राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रहा है। इसी आधार पर अशंका है कि प्रदेश में ही आतंकी घटना की साजिश रची गई हो। बिहार में हुई आतंकी घटना के बाद भी अलर्ट जारी किया गया था।
इसके बाद एसपीजी के आईजी एस.एस.चतुर्वेदी ने चुनावी सभा में वी.आई.पी. की सुरक्षा में सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में प्रधानमंत्री व अन्य वी.आई.पी. भाग लेंगे, लेकिन उनकी सुरक्षा में चूक चुनाव को बाधित कर सकती।
ऎेसे में सतर्कता जरूरी है। पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षकों को सभी मापदण्डों के आधार पर सुरक्षा उपाय पूरने के करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीजी (क्राइम) कपिल गर्ग व एडीजी (इंटेलीजेंस) दलपत सिंह दिनकर सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इंटेलीजेंस भी सतर्क
दिल्ली से आए खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद एडीजे (इंटेलीजेंस) दलपत सिंह दिनकर ने इंटेलीजेंस के जोन ऑफिसरों (जेड़ओ) की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूद करने में इंटेलीजेंस की प्रमुख भूमिका है। केन्द्र से मिले अलर्ट के अलावा स्थानीय स्तर पर सक्रिय अपराधियों की भी जानकारी रखना जरूरी है। इस बैठक में इंटेलीजेंस व सुरक्षा शाखा के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें