25 को राहुल जोधपुर में
जोधपुर।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की राजस्थान के शहरों में कई जनसभाएं होंगी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 25 नवंबर को जोधपुर सभा करेंगे, इसी दिन वे अजमेर में भी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 19 नवंबर को चित्तौड़गढ़ व बीकानेर में सभा करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की 21 नवंबर को जयपुर में जनसभा होगी, जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की 23 नवंबर को कोटा व डूंगरपुर व 27 नवंबर को सीकर में जनसभा होगी।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल काबरा ने कार्यभार संभालने के बाद शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की 25 तारीख को जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में दोपहर 12 से एक बजे के बीच सभा होगी।
जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कई नेता मौैजूद रहेंगे। काबरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार रमेश बोराणा, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता डॅा. अजय त्रिवेदी और कांग्रेस के शहर जिला महामंत्री सुरेश व्यास भी मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें