बिजली गिरने से 25 लोग झुलसे 
नावां शहर। नागौर जिले के नावां शहर कस्बे के कुचामन रोड पर स्थित श्मशान भूमि पर शुक्रवार शाम को बिजली गिरने से 25 जने झुलस गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
श्मशान भूमि पर शुक्रवार शाम कुमावत समाज के लोग एक वृद्धा के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। शाम को तेज वर्षा के दौरान लोग वहीं पर डट गए लेकिन किसे पता था कि आकाश से कहर बरसने वाला है। कुछ ही देर में श्मशान भूमि पर गिरी आकाशीय बिजली से पच्चीस जने झुलस गए। झुलसे लोगों को कुचामन से नावां आ रही बस से चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू किया। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कुचामन रैफर किया गया।

बिजली रही गुल
चिकित्सालय में उपचार के दौरान शहर में बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर तक चिकित्सालय के इनवर्टर से बिजली आपूर्ति चाले रहने के चलते उपचार में समस्या नहीं आई। कुछ देर बाद निजी जनरेटर मंगवाया गया लेकिन तब तक बिजली की आपूर्ति सुचारू हो गई।

मात्र दो ही चिकित्सक मिले
नावां चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के बावजूद यहां शुक्रवार शाम को मात्र दो ही चिकित्सक तैनात मिले। इसके चलते झुलसे लोगों का समय रहते उपचार नहीं किया जा सका। मेडिकल स्टाफ ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों के ग्लूकोज लगाने सहित अन्य कार्य किए। चिकित्सालय स्टाफ ने घायलों के उपचार के लिए कई दवाइयां भी बाहर से मंगवाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top