डेंगू, मलेरिया को लेकर विभाग सतर्क, जिलास्तरीय मोनिटरिंग दल का गठन
बाडमेर। डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए कई एहतियात कदम उठाए हैं। विभागीय उच्चाधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर रहे हैं और अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने जिलास्तरीय मोनिटरिंग दल का गठन किया है, जो आवंटित ब्लाॅक क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखेंगे।
सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने बताया कि मंगलवार को आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कवास का निरीक्षण किया, जहां चार चिकित्सक डाॅ. जगदीष माली, डाॅ. प्रियंक जैन, डाॅ. सपना और डाॅ. दिव्या चैधरी अनपुस्थित मिले। वहीं मेल नर्स देवीलाल पंवार भी मौजूद नहीं थे। पीएचसी कानोड़ पर निरीक्षण के दौरान सुपरवाईजर जहीर अब्बास व एलटी गुसांईराम अनुपस्थित मिले। जबकि कंप्यूटर आॅपरेटर हरीराम 26 सितंबर से लगातार अनुपस्थित मिले। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि मौसमी बीमारियों, राष्ट्रीय कार्यकमों व योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मोनिटरिंग दल का गठन किया गया है। धोरीमन्ना व सिणधरी ब्लाॅक में सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिष्नोई, षिव व चैहटन ब्लाॅक में आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री, बाडमेर व बायतु ब्लाॅक में जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. महेष गौतम और बालोतरा व सिवाणा ब्लाॅक में डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. बीएस गहलोत मोनिटरिंग करेंगे। इसी तरह सभी बीसीएमओ को निर्देषित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नियमित रूप से आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करें। सीएमएचओ डाॅ. बिष्नोई के अनुसार मासिक बैठकों में आषा व एएनएम के सामजस्य के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देषित किया गया है ताकि षत-प्रतिषत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो सके।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें