विद्यार्थियों ने दिया मतदान करने का संदेश
बाड़मेर जिला मुख्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियांे ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया।
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया। जागरूकता रैली को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने कहा कि मतदाताआंे को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने मंे विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। विद्यार्थी अपने अभिभावकांे, पड़ौसियांे तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाएं। उन्हांेने कहा कि जिन युवाआंे के नाम मतदाता सूची मंे नहीं जुड़े है वो संबंधित बीएलओ से संपर्क करके मतदाता सूची मंे नाम जुड़वा सकते है। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचैरी ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्रमल सुराणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीकांत मेहता,बीएलओ जगदीश जीनगर, मांगीलाल तातेड़, मनोज कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जागरूकता रैली मंे शामिल विद्यार्थियांे ने बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकांे मंे पहुंचकर मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया।
स्कूलांे की प्रार्थना सभा मंे होगी मतदान की बात
-बाड़मेर जिले मंे स्वीप की गतिविधियांे के तहत आमजन तक मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए स्कूली विद्यार्थियांे को जागरूकता अभियान से जोड़ा जाएगा।
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर जिले की स्कूलांे मंे प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यक्रमांे के आयोजन के समय मतदाताआंे को जागरूक बनाने की बात होगी। मतदाताआंे को जागरूक करके मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूली विद्यार्थियांे की भी मदद ली जा रही है। विद्यार्थियांे को उनके अभिभावकांे एवं पड़ौसियांे तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने को कहा जाएगा।
बाड़मेर जिले मंे स्वीप के तहत मतदाताआंे को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे शिक्षण संस्थानांे मंे अध्ययनरत विद्यार्थियांे की मदद से अधिकाधिक मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित करवाएं। इसके लिए प्रार्थना सभा एवं अन्य कार्यक्रमांे के दौरान विद्यार्थियांे को मतदाता जागरूकता संबंधित जानकारी देने को कहा गया है। विद्यार्थियांे को प्रेरित किया जाए कि वे अपने अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहे। उनको बताया कि प्रत्येक वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। कोई भी मजबूरी हो लेकिन मतदान अनिवार्य रूप से करना है। स्वीप के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियांे एवं शिक्षण संस्थानांे के प्रधानाध्यापकांे को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियांे के जरिए मतदान जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाएं।
विद्यार्थी भी बताएंगे मतदान प्रक्रियाः विद्यार्थियांे को भी मतदान करने की प्रक्रिया, पहली बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए मतदान पर्ची घर तक पहुंचाने की व्यवस्था,ईवीएम मशीन मंे नोटा कोई भी विकल्प नहीं के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थी अपने अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ उनको मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें