शिक्षक भर्ती परीक्षा पर असमंजस
जयपुर।
राज्य में करीब बीस हजार पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण 11 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा को लेकर निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग से दिशा निर्देश मांगे हैं।
उधर, पंचायती राज विभाग जिला परिषदों के माध्यम से होने वाली इस परीक्षा को लेकर तैयारी में जुटा है। जयपुर जिले में सोमवार को परीक्षा तैयारियों को लेकर 156 केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला परिष्ाद के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा का कहना है कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। परीक्षा के लिए 30 डिप्टी कॉडिनेटर भी बनाए गए है, जो प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें