"गुप्तांगों"में छिपाकर लाया जा रहा"सोना" 
जयपुर। 
शरीर में सोना छिपाकर तस्करी करने वाला देश में गिरोह सक्रिय हो रहा है। उत्पाद शुल्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि जयपुर के अलावा नागपुर और दिल्ली में भी ऎसे तस्कर पकडे गए हैं जो शरीर में सोना छिपाकर लाते हैं।
उन्होंने बताया कि शरीर में सोना छिपाकर लाने के लिए युवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यह गिरोह ऎसे युवाओं की तलाश करते हैं जो तत्काल अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं। तस्करी से सोना लाने वाले युवकों का चार पांच घंटे पहले ही खाना पीना बंद कर दिया जाता है ताकि सोना शरीर में आसानी से डाला जा सके। औरतों के भी गुप्तांगों में सोना छिपाकर लाने की घटना सामने आई है।
जयपुर में रविवार को पकड़ा गया इन्द्रजीत सिंह पल्ले भी दो तीन बार अपनी गुदा में सोना छिपाकर लाया था। इस बार जब वह दुबई से जयपुर पहुंचा तो राजस्व खूफिया निदेशालय के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
शरीर में सोना छिपाने पर मेटल डिटेक्टर पकड़ नहीं पाता। खूफिया सूचनाओं से ही ऎसे लोग पकड़ में आते हैं। सूचनाओं के आधार पर ही इन्द्रजीत जयपुर में पकड़ा गया। पूछताछ में इन्द्रजीत ने दिल्ली में किसी फर्म के लिए सोना लाने की बात कही है लेकिन पुख्ता जानकारी वह अभी भी नहीं बता रहा। 
उसकी गुदा से एक किलो सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत तीस लाख रूपए है। देश में चालू खाते का घाटा कम करने के लिए आयात शुल्क में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के बाद तस्करी में तेजी आई है। चार पांच घंटे बाद विजातीय पदार्थ को बाहर निकालने की शरीर की प्राकृतिक व्यवस्था के चलते इन तस्करों को कम दूरी की फ्लाईट के ही काम लिया जाता है। दुबई से जयपुर चार पांच घंटे की फ्लाईट होने के कारण इन तस्करों की मन पसंद जगह दुबई बन रहा है। राजस्व विभाग के आयुक्त पवन कुमार जैन ने बताया कि शरीर के लिए बेहद हानिकाकर होने के बावजूद युवकों द्वारा जोखिम लेना चिंताजनक है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top