बाड़मेर साख्यिकी कार्यालय के छत का प्लास्टर गिरा
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित साख्यिकी कार्यालय में कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से जर्जर हुई छत का प्लास्टर गिरने से कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। सुबह कार्यालय का प्लास्टर गिरने से एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया। गनीमत यह रही की यह प्लास्टर फोन पर बात कर रहे कर्मचारी पर नहीं गिरा लेकिन कर्मचारियों की टेबल पूरी तरह से टूट गयी । इससे कर्मचारियों में विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। हालांकि कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे है। इस कार्यालय की छत पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है जिससे कारण कभी भी छत का प्लास्टर गिर सकता है। इसकी मरम्मत के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन आज तक विभाग ने मरम्मत के लिए स्वीकृति प्रदान नहीं की है। साख्यिकी कार्यालय में सेकड़ो कर्मचारी काम करते है। इन कमरों की छतों से बारिश के दिनों पानी टपकता रहता है और छत का प्लास्टर नीचे गिर रहा है। इस भवन की मरम्मत वर्षो पहले हुई थी। उसके बाद विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। कर्मचारी भी मौत के साये में बैठते है।की कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top