बाड़मेर निजी हॉस्पिटल में महिला की मोत पर हगामा
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निजि हॉस्पिटल डीएचटी में गुरूवार की रोज इलाज के दौरान तारातरा निवासी लुणी देवी की मौत हो गई मोत के बाद परिजनो ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंन्कार करते हुए दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो से समझाईस की लेकिन परिजनो ने चिकित्सको पर आरोप लगाते हुए कहा की रात भर कोई चिकित्सक कई बुलाने के बाद भी नही पहुंचे जिसकी वजह से पुरी रात तड़पते हुए महिला ने दम तोड़ा है अगर मौके पर चिकित्सक पहुंचते तो शायद हम दूसरी जगह लेकर जाते लेकिन चिकित्सको की लापरवाही से महिला की मौत हुई है परिजनों की माग है की जब तक दोषी चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तब तक शव को नही उठाया जाएगा। वही हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक महिला की मौत हार्ट अटेक से हुई है और परिजन अब मुआवजे की मांग कर रहे है हमारी कोई लापरवाही नही है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें