तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की तैयारियांे की समीक्षा कर दिए निर्देष
बाड़मेर,03 अक्टूबर।
बाड़मेर जिले मंे 11 अक्टूबर 2013 को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियांे को लेकर समीक्षात्मक बैठक जिला परीक्षा नियंत्रक एवं जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के संबंध मंे की गई तैयारियांे की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्मिकांे को आवष्यक निर्देष दिए गए।
बैठक मंे अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा मंे 52964 परीक्षार्थी षामिल होंगे। इसमंे प्रथम स्तर के 6777 एवं द्वितीय स्तर के 46323 परीक्षार्थी षामिल हैं। परीक्षा के आयोजन के लिए 130 सेंटर बनाए गए हैं। प्रथम स्तर की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे के मध्य बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित 9 परीक्षा केन्द्रांे मंे आयोजित होगी। जबकि द्वितीय स्तर पर परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 50 परीक्षा केन्द्रांे, धोरीमन्ना एवं बायतू मंे 15-15, चैहटन मंे 7 एवं बालोतरा मंे 43 परीक्षा केन्द्रांे पर आयोजित होगी। इसके तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 19850, बालोतरा 12500,बायतू मंे 5000,चैहटन मंे 4050 तथा धोरीमन्ना स्थित परीक्षा केन्द्रांे मंे 5050 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। गुगरवाल ने बताया कि जिला परिषद मंे परीक्षा आयोजन को लेकर कंट्रोल रूम 02982-220506 एवं फैक्स 02982-222041 स्थापित किया गया है। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उपखंड अधिकारी संवेदनषील परीक्षा केन्द्रांे को चिन्हित करने के साथ परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियांे को लेकर स्थानीय स्तर पर कर्मचारियांे की बैठक लें। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फूसाराम विष्नोई को दूरस्थ परीक्षा केन्द्रांे वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रांे पर चिकित्साकर्मियांे की उपस्थिति सुनिष्चित करने को कहा। ताकि आपातकालीन स्थिति मंे परीक्षार्थियांे को चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके। इस दौरान परीक्षा केन्द्रांे की वीडियोग्राफी कराने एवं परीक्षा तिथि 11 अक्टूबर को फोटोग्राफी की दुकानें बंद रखने के निर्देष दिए गए। पुरोहित ने बताया कि जिन विद्यालयांे मंे परीक्षा आयोजित हो रही है कि वहां 10 एवं 11 अक्टूबर को अवकाष रहेगा।
सतर्कता दलः
बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण के लिए 30 सतर्कता दलांे का गठन किया गया हैं। इसमंे प्रषासनिक एवं षिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियांे को षामिल किया गया है। उपखंड अधिकारियांे को सतर्कता दल मंे षामिल कार्मिकांे की बैठक लेने के निर्देष दिए गए।
पेपरांे की सुरक्षाः
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा संबंधित पेपर जिला कोषालय मंे सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके बाद परीक्षा से एक दिन पहले पेपरांे को संबंधित उपखंड अधिकारी के निर्देषन मंे संबंधित पुलिस स्टेषन मंे रखा जाएगा। परीक्षा तिथि को पर्याप्त सुरक्षा जाब्ते के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रांे तक पेपर पहुंचाने के निर्देष दिए गए। बैठक मंे बताया कि परीक्षार्थियांे के पेपर लेकर भागने अथवा अन्य किसी तरह की घटनाआंे को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रांे पर पूर्ण सावधानी बरती जाए। परीक्षा केन्द्रांे पर तैनात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानांे को निर्देषित किया जाए कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति से पूर्व बाहर नहीं जा पाए। इसी तरह अगर कोई अभ्यर्थी बाथरूम जाए तो इस दौरान यह सुनिष्चित किया जाए कि उसकी सीट पर पेपर, ओएमआरषीट तथा प्रवेष पत्र रखे हुए है, अभ्यर्थी को किसी भी स्थिति मंे इनको अपने साथ नहीं ले जाने दें। इस दौरान निर्देषित किया गया है कि परीक्षा समाप्ति के उपरांत बाड़मेर जिला मुख्यालय को छोड़कर षेष परीक्षा केन्द्रांे के पेपर पहले संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर एकत्रित किए जाए। इसके उपरांत जिला परिषद मंे जमा कराने की कार्यवाही करवाएं।
परीक्षा वीक्षक डयूटीः
बैठक मंे बताया कि परीक्षा वीक्षकांे की डयूटी संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा लगाई जाएगी। वीक्षक डयूटी लगाते समय रेंडमवाइजेषन करने के साथ निजी विद्यालयांे के षिक्षकांे की डयूटी नहीं लगाने के निर्देष दिए गए। दोनांे पारियांे मंे अलग-अलग वीक्षकांे की डयूटी लगाई जाए। साथ ही केन्द्राधीक्षकांे को निर्देषित कराएं कि वीक्षकांे को डयूटी कक्ष आवंटन लाटरी के जरिए एवं पर्यवेक्षक की सलाह अनुसार आवंटित करें।
पुलिस व्यवस्थाः
परीक्षा के दौरान षांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रांे एवं अन्य संवेदनषील स्थानांे पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देष दिए गए। बाड़मेर, बालोतरा, बायतू, समदड़ी रेलवे स्टेषन पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की तैनातगी के साथ रेलांे की आवाजाही के दौरान रेल रोकने की घटनाआंे एवं छत पर यात्रा करने की वजह से होने वाले हादसांे को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियांे को सतर्कता बरतने के निर्देष दिए गए।
परिवहन व्यवस्थाः
बैठक मंे जिला परिवहन अधिकारी को निर्देषित किया गया कि दूरस्थ परीक्षा केन्द्रांे के लिए अतिरिक्त प्राइवेट बसांे की व्यवस्था सुनिष्चित करें, ताकि अभ्यर्थियांे को परीक्षा केन्द्रांे तक आवाजाही मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि रोडवेज की ओर अतिरिक्त बसांे का संचालन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बाड़मेर, बालोतरा, चैहटन, धोरीमन्ना के लिए अतिरिक्त रोडवेज की बसांे का संचालन करने के निर्देष दिए।
रसद विभाग/केंटीन व्यवस्थाः
इस दौरान रसद विभाग के प्रतिनिधि को बाड़मेर एवं बालोतरा रेलवे स्टेषन पर न्यूनतम दर एवं गुणवत्तायुक्त भोजन,चाय,नाष्ता इत्यादि के लिए केंटीन व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। यहां परीक्षार्थियांे के लिए टेंट मय दरी तथा लाउड स्पीकर की सुविधा के साथ लगाने के निर्देष दिए, ताकि विषेषकर बाहरी उम्मीदवारांे को कोई दिक्कत नहीं हो।
बैठक के दौरान भगवान महावीर टाउन हाल मंे 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले वाले केन्द्राधीक्षकांे एवं पर्यवेक्षकांे के प्रषिक्षण मंे उपस्थित होने के लिए संबंधित विकास अधिकारियांे एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियांे को संबंधित कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देष दिए गए। इसी तरह तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा संबंधित सामग्री संबंधित विकास अधिकारियांे को 8 अक्टूबर को जिला परिषद कार्यालय से प्राप्त करके 9 अक्टूबर को संबंधित केन्द्राधीक्षकांे को वितरण करने के निर्देष दिए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें