ड्रग्स के साथ पाक यात्री पुलिस के हत्थे चढ़ा 

जोधपुर। पाकिस्तान जा रही थार एक्सप्रेस में शनिवार को मुनाबाव स्टेशन पर एक पाकिस्तानी यात्री को 3 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री ने काजू की छह थैलियों मे ये दवाइयां छुपा रखी थी। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान से भारत आ रही थार एक्सप्रेस में एक अन्य यात्री से मुनाबाव स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने 190 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं। थार एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्रियों से एक सप्ताह में दूसरी बार सोने के जेवर जब्त किए गए हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर को कस्टम अधिकारियों ने थार के पांच यात्रियों से 1200 ग्राम वजनी सोने के आभूषण जब्त किए थे।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के कराची निवासी रिजवान (24) पुत्र सुलेमान करीब डेढ़ माह पहले गोधरा में अपनी फूफी के यहां आया था। शुक्रवार रात को भगत की कोठी से रवाना हुई थार एक्सप्रेस के यात्रियों की शनिवार सुबह मुनाबाव स्टेशन पर जांच हुई। इस दौरान कस्टम अधिकारियों को रिजवान के पास काजू की छह थैलियों में 3 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित नशीली दवाई (नारंगी रंग की गोली व अन्य) छिपी हुई मिली। 

ड्रग टेस्ट कराने पर इनमें मादक पदार्थ की मात्रा पाई गई। इस पर उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना दी। ब्यूरो के अधिकारी जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया है। वहीं पाकिस्तान से भारत आ रहे मीरपुर खास निवासी मदनलाल से मुनाबाव स्टेशन पर जांच के दौरान 190 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top