अब मतदाता सूची में नाम जुडवाना हुआ और आसान
जैसलमेर , 9 अक्टूबर/ निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं के मतदाता सूची मे नाम जुडवाने के लिए प्रारम्भ की गई आॅन लाईन सेवा बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रही है। अब मतदाता सूची में नाम जुडवाना और अधिक आसान हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल. मीना ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आॅन लाईन नाम जुडवाने के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाईट www.ceorajasthan.nic.in पर भी लाॅगिन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह लाॅगिन सुविधा जिले में संचालित सभी नागरिक सेवा केन्द्रों एवं ई-मित्र कियोस्क पर भी उपलब्ध है इसलिए कोई भी व्यक्ति इन केन्द्रो पर जाकर भी अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए टोल-फ्री नम्बर 1950 पर डायल करके भी प्राप्त कर सकते है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top