ट्रेनों में शुरू होगी मोबाइल टिकटिंग सेवा 
नई दिल्ली।
रेलवे ट्रेनो में वाई फाई ब्राडबैण्ड सेवा सुलभ कराने और उसके माध्यम से कोचों में सीटों की ऑनलाइन निगरानी और मोबाइल उपकरण से गाड़ी में टिकट बनाने की महत्वाकांक्षी योजना पर फिर से काम शुरू करेगी। 
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार ने रेलमंत्रालय के उपक्रम रेलटेल निगम लिमिटेड के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए यह संकेत दिया। कुछ वर्ष पहले रेलवे ने ट्रेनों में टिकट परीक्षकों को मोबाइल डिवाइस देने और आरक्षण चार्ट का काम उसी उपकरण से करने की योजना की घोषणा की थी। रेलवे का मानना था कि इससे चलती गाडियों में सीटों की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध होने और उसी प्रकार से मोबाइल टिकटिंग की प्रणाली से टिकट जारी किए जाने से पारदर्शिता रहेगी और टिकट परीक्षकों के भ्रष्टाचार की संभावना पर अंकुश लगाया जा सकता है। लेकिन बाद में नेटवर्क की समस्या और धन की कमी की वजह से यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी थी।
कुमार ने तेरह साल के अल्पकाल में दूरसंचार क्षेत्र में रेलटेलनिगम लिमिटेड के प्रदर्शन एवं उसकी साख की सराहना करते हुए कहा कि रेलटेल रेलवे स्टेशन परिसरों को वाई फाई पद्धति और ब्राडबैण्ड से लैस करना चाहिए और टीटीई के माध्यम से सस्ते स्मार्टफोन से मोबाइल टिकटिंग की योजना को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए। रेलवे ने इसी वर्ष चलती ट्रेन में वाई फाई सेवा की शुरूआत की है। कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। 
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ऎसा विचार किया जा रहा है कि सभी गाडियों को चरणबद्ध ढंग से वाई फाई सुविधा से लैस किया जाए और ट्रेन टिकट परीक्षकों को सस्ते स्मार्ट फोन उपकरण देकर उनकी सहायता से आरक्षण चार्ट को ऑन लाइन भरने एवं खाली सीटों के लिए टिकट जारी करने की व्यवस्था लागू की जाए। सूत्रों के अनुसार इस प्रणाली के लागू होने के बाद चलती गाडियों का आरक्षण भी आन लाइन कराया जा सकेगा। 
आपात स्थिति में जाने वाले यात्रियों को सीट के लिए टीटीई के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। रेलटेल निगम ने देशभर में 42 हजार किलोमीटर आप्टिकल फाइबरकेबल (ओएफसी) लाइन बिछाई है और देश में करीब 4200 छोटे बडे कस्बों एवं शहरों में ओएफसी नेटवर्क तैयार किया है। रेलटेल निगम ने बैंकों, सेना, रेलवे एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को भी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top