विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
बाड़मेर। वर्तमान समय में मानवीय मूल्यों की समाज में बहुत जरूरी है, क्योंकि मानवीय मूल्यों के जरिए ही हम संवेदनाओं से जुड़े रह सकते हैं और मानसिक रूप से स्वस्थ भी। जबकि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति मस्तिष्क रूप से भले ही बीमार हो, लेकिन उसकी आत्मा जीवित होती है और वह समझ सकता है कि उसके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। यही वजह है कि इस तरह के व्यक्ति कई बाद उद्धेलित भी हो जाते हैं। ये विचार गुरूवार को मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट गोपाल बिजोरीवाल ने व्यक्त किए, जो जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अपर मुंसिफ मजिस्टेªट सरोज चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई, पीएमओ डाॅ. एचके सिंगल व सेवानिवृत सीएमएचओ डाॅ. जितेंद्रसिंह मौजूद थे। इस दौरान पधारो म्हारी लाडो अभियान के तहत नन्हीं बालिकाओं को केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुंसिफ मजिस्टेªट सरोज चैधरी ने कहा कि मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को संवेदनाओं की जरूरत होती है, जिन्हें अपनेपन से ही स्वस्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे अस्वस्थ व्यक्तियों को दरकिनार नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें आदरभाव के साथ समाज का हिस्सा बनाना चाहिए। सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई ने कहा कि 10 अक्टूबर का दिन प्रति वर्ष विश्व मानसिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस की शुरूआत विश्व मानसिक स्वास्थ्य परिसंघ ने की थी तथा पहली बार इसे 1992 में मनाया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकडों पर गौर करे तो दुनियाभर में करीब 45 करोड़ व्यक्ति मानसिक बीमारी या तंत्रिका संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं। इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व के देशों की सरकारों को, सामजिक संगठनों को भौतिक वाद की इस भाग दौड़ में बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से विचार करना आवश्यक हो गया है। पीएमओ डाॅ. सिंगल ने कहा कि विकास की गति को बनाये रखने के लिए मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के कारणों की पहचान कर यथा संभव कदम उठाने होंगे। साथ ही विकृत मानसिक स्थितियों के शिकार व्यक्तियों के उपचार के लिए एक आन्दोलन का रूप देते हुए कदम उठाने होंगे। ताकि मानव सभ्यता की उन्नति मानव समाज के लिए अभिशाप बन कर न रह जाये। इस दौरान गैर सरकारी संगठन केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया, स्माईल फाउंडेशन, शुभम संस्थान, बीएनकेवीएस, किरण संस्थान आदि संस्थाओं के सदस्य एवं जिला आयुष अधिकारी डाॅ. अनिल झा, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोइ्र्र, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदार शर्मा, परियोजना समन्वयक मूलचंद खींची, सुपरवाईजर दुर्गसिंह सोढ़ा, मुकेश व्यास, वंदना गुप्ता आदि मौजूद थे। मंच संचालन आयुष चिकित्सक डाॅ. सुरेंद्र चैधरी ने किया।
बेटियों का मनाया जन्मदिन
केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया, स्माईल फाउंडेशन व आईईसी अनुभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे जागरूकता महाअभियान पधारो म्हारी लाडो के तहत गुरूवार को बेटियांें का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान जागृति, नेहा व हिमांशी का जन्मदिन मनाया गया। सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने कहा कि निश्चित ही इस अभियान के जरिए समाज में जागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आगामी दिनों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता पैदा की जाएगी ताकि बेटे-बेटियों का भेदभाव समाप्त किया जा सके।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आशा सहयोगिनी तारीदेवी, गंगादेवी, कृष्णा, शांतिदेवी, नर्सिंग स्टूडेंट्स भजनलाल बिश्नोई, दिलीप पालीवाल और दुर्गसिंह राजपुरोहित, मुकेश व्यास, मूलाराम सहारण, चैनाराम आदि विजेता रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के साथ ही राज्य व केंद्रस्तरीय सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें