मंडल कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सेमिनार सम्पन्न जोधपुर 31 अक्टूबर ।
जोधपुर रेल मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सेमिनार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2013 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ही गुरुवार 31 अक्टूबर को “ सुशासन का संवर्धन और सतर्कता का सार्थक योगदान ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार के मुख्य वक्ता दैनिक प्रतिनिधि समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक व समाजसेवक श्री राजकुमार सिंह भण्डारी थे । मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न सेमिनार में मंडल कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों तथा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया 
मुख्य वक्ता श्री भण्डारी ने कहा कि सतर्कता , संवेदनशीलता तथा सेवा भाव से कार्य करने से ऊर्जा मिलती है , जिसके फलस्वरुप भ्रष्टाचार स्वत: ही दूर हो जाता है । उन्होंने कहा कि कमाने की कोई सीमा नही होती तथा बाध्यता के आगे नही झुकना चाहिये , तभी हमें भ्रष्टाचार से लड़ने की ताकत मिलेगी । मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा ने इस अवसर पर भ्रष्टाचार पर स्वंय द्वारा बनाई गई दो लघु फिल्म देखा कर संदेश दिया कि यह सप्ताह हमारे मन में तब तक चलना चाहिये जब तक भारत से भ्रष्टाचार दूर नही हो जाए । अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री अभय कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत किया तथा कहा कि प्रणाली को इतना अच्छा बनाया जाना चाहिये कि पारदर्शिता पूर्ण रुप से बनी रहे । इस अवसर पर श्री बाबू सिंह , श्री घनश्याम शर्मा तथा श्री आर.पी. मीणा ने भी विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सूर्यप्रकाश सेमिनार का संचालन किया तथा सभी का धन्यवाद किया ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top