मेक्सिको।
एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के वफादार बने रहने के लिए उसकी जीन्स में ही ताला लगा दिया।40 साल के ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी 25 साल की गर्लफ्रेंड की जीन्स में जबरन एक ताला लगा दिया, जिससे वो किसी और के साथ सेक्स न कर सके।
ताला लगाने के बाद लड़की को काफी तकलीफ हुई। वह टॉयलेट भी नहीं जा पाई और उसे दर्द भी होने लगा। इसके बाद हारकार वह शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंची।
उसने बताया कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके साथ कई सालों से ऎसा करता आ रहा है। उसने उसे धमकी भी दे रखी है कि यदि वह इस बारे में किसी को बताएगी तो वो उसे काट डालेगा। इसी डर से उसने इसकी कभी शिकायत दर्ज नहीं कराई।
अब लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने उस आदमी को हिरासत में ले लिया है। लेकिन लड़की ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने से मना कर दिया।
जिसके बाद पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा। हालांकि उसने लिखकर दिया कि वह आगे कभी वो ऎसा नहीं करेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें