नायडू को पुलिस जबरन ले गई अस्पताल 
नई दिल्ली। 
दिल्ली पुलिस आंध्र प्रदेश के विभाजन के फैसले के खिलाफ पांच दिन से यहां आंध्र भवन परिसर में अनशन पर बैठे तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार को जबरन उठाकर अस्पताल ले गई। 
अनशन स्थल पर बडी संख्या में पहुंची पुलिस अपराह्न साढे तीन बजे के करीब नायडू को एम्बुलेंस में निकटवर्ती राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। इस दौरान नायडू के समर्थकों ने कड़ा विरोध किया, लेकिन पुलिस ने इन लोगों को हल्का बल प्रयोग करके किनारे कर दिया। 
आंध्र सरकार के स्थानीय आयुक्त ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखित में शिकायत भेजकर कहा था कि नायडू बिना अनुमति के आंध्र प्रदेश भवन परिसर में अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्हें भवन परिसर खाली करने का नोटिस भी दिया गया है लेकिन वह हटने को राजी नहीं हैं।

जगन को भी जबरन ही उठाया था
मालूम हो कि तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी केंद्रीय केबिनेट के फैसले के खिलाफ शनिवार से अनशन कर रहे वाईएसआर कांग्रेस नेता जगन मोहन रेड्डी को पुलिस ने बुधवार को जबरन अनशन से उठाकर हिरासत में ले लिया था। उन्हें अनशन स्थल से उठाकर एम्बुलेंस में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ जगन अपने गृह जिले कड़प्पा में अनशन पर बैठे थे। उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि दस्त और बुखार की वजह से उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। रक्त में शर्करा का स्तर काफी नीचे आ गया था। हालत लगातार कमजोर हो रही थी। डॉक्टरों ने चेताया था कि यदि वे और अनशन जारी रखेंगे तो कोमा में चले जाएंगे। जगन ने दवा या कोई तरल पदार्थ लेने से इनकार कर दिया था।

विजयम्मा ने बीजेपी से मांगा समर्थन

जगन की गिरफ्तारी से पहले दिन में वाईएसआर कांग्रेस की अध्यक्ष और जगन की मां वाईएस विजयम्मा ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलकर उन्हें तेलंगाना के निर्माण की घोषणा के बाद आंध्र के मौजूदा हालात के बारे में बताया और भाजपा से अलग राज्य पर उसके रूख में बदलाव करने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पहले के एक प्रस्ताव पर कायम रहा जाए, जिसमें कहा गया था कि राज्य का विभाजन या तो राज्य विधानसभा में प्रस्ताव के जरिये या दूसरे राज्य पुनर्गठन आयोग द्वारा किया जाना चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top