राहुल गांधी 23 को राजस्थान दौरे पर 
जयपुर। 
अखिल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 23 अक्टूबर को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह चूरू एवं अलवर, खेड़ली में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गांधी के उक्त दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.चन्द्रभान की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा.अर्चना शर्मा ने बताया कि बैठक में राहुल के दौरे को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि डा.चन्द्रभान के निर्देशानुसार उक्त दौरे के संबंध में 13 अक्टूबर को चूरू जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला कार्यकारिणी के अलावा जिले से संबंधित सभी प्रमुख कांग्रसेजन भाग लेंगे। 
इसी प्रकार 14 अक्टूबर को अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला कार्यकारिणी के अतिरिक्त जिले से संबंधित सभी प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे। डा.शर्मा ने बताया कि डा.चन्द्रभान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दो अक्टूबर से आरंभ हुए शांति सद्भावना एवं भाईचारा कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। 
बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर को सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें बुलाई जाएंगी जिनमें अब तक आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। इन बैठकों में जिला कार्यकारिणी के अतिरिक्त प्रदेश के प्रभारी पदाधिकारी, जिले से संंबंधित ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यक्रमों की निगरानी हेतु नियुक्त विधानसभावार प्रभारी एवं प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे। इन बैठकों में 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 16 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 22 अक्टूबर को जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर आयोजित होगी। इन बैठकों में जिला कार्यकारिणी के अतिरिक्त प्रदेश के प्रभारी पदाधिकारी, जिले से संबंधित ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यक्रमों की निगरानी हेतु नियुक्त विधानसभावार प्रभारी एवं प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे। बैठकों में 23 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शांति सदभावना व भाईचारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top