आचार संहिता की पालना संबंधी मुख्य निर्देष जारी
जैसलमेर, 23 अक्टूबर
निर्वाचन विभाग द्वारा आदर्ष आचार संहिता की पालना के सम्बन्ध में मुख्य निर्देष जारी किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) एन.एल.मीना ने बताया कि राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों को आदर्ष आचार संहिता की पालना सुनिष्चित करनी है।

निर्वाचन संबंधी सामग्री के मुद्रण व प्रकाषन पर निर्बन्धन (धारा 127 क)
जिला निर्वाचन अधिकार मीना ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रकाषित निर्वाचन संबंधी सामग्री, पर्चा, प्ले कार्ड या पोस्टर आदि के मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक का नाम व पता तथा प्रकाषको के नाम व पता होना नितांन आवष्यक है। मुद्रण के तुरन्त बाद उक्त घोषणा की एक प्रति और दस्तावेज की चार प्रतियां मुद्रक द्वारा तीन दिवस के भीतर जिला मजिस्ट्रेट को भेजी जानी है। यदि दस्तावेज का मुद्रण जयपुर शहर में हुआ है तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी जानी हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रावधानों का कोई उल्लघन करता है तो वे इस अपराध के लिए 6 मास तक के कारावास या 2 हजार रूपयें तक के जुर्माने या दोनो से दण्डनीय होगा।
कोई भी व्यक्ति किसी अभ्यर्थी के पक्ष में कोई दस्तावेज प्रकाषित करता है तो उसका खर्चा उस अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल होगा और यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थी की लिखित सहमति के बिना ऐसा करता है तो आईपीसी की धारा 171 एच के अन्तर्गत वह दण्डनीय होगा। 

टीवी चेनलो, केबल नेटवर्क पर राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण पर निर्बन्धन
मननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देषों के अनुसार टी.वी चैनलो और केबल नेटवर्क पर राजनैतिक प्रवृत्ति का कोई भी विज्ञापन निर्वाचन आयोग द्वारा गठित समिति के प्रमाणन के बिना प्रसारित नही किया जा सकता है। ऐसे राजनीतिक प्रवृति के विज्ञापनों में निर्वाचन संबंधी किन्ही कानूनी प्रावधानों या आदर्ष आचरण संहिता के प्रावधानों के विपरित कोई आपति जनक तथ्य नही होना चाहिए। राजनीतिक प्रकृति का कार्यक्रम भी विज्ञापन की श्रेणी में आता है।

बीएडीपी कार्यक्रम के तहत पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र अतिषीघ्र पेष करे- जिला कलक्टर
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने बीएडीपी के कार्यो की एजेन्सी वार स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जो कार्य पूर्ण हो गये है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र अतिषीघ्र जिला परिषद् में पेष करे। उन्होंने कडी हिदायत दी की इस कार्य में किसी प्रकार की देरी हुई तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी शंकर लाल, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर गोपीकिषन पालीवाल, सम रामनिवास बाबल, सांकडा छोगाराम विष्नोई के साथ ही संबंधित कार्यकारी एंजेन्सी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि बीएडीपी में जो कार्य स्वीकृत

है उनको शीघ्र ही चालू करे। वही जो कार्य अपूर्ण है उनको समय पर पूरा कराए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत जीआर सिरवी को निर्देष दिए कि वे जालूवाला जीएसएस का कार्य प्रारम्भ करे। उन्होंने कार्यवाहक अधीक्षण अभियन्ता जलदाय मुकनेष व्यास को निर्देष दिए कि वे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके लिए पेयजल के लिए जो कार्य स्वीकृत है एवं उसमें क्या प्रगति हुई है उस पर चर्चा करे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के पेयजल कार्यो को प्राथमिकता से कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो को समय पर पूरा कराए।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने बैठक में कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करने में देरी नही करे। उन्होंने एजेन्सीवार कार्यो की प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

महानरेगा में जरूरतमंद लोगो को रोजगार प्रदान करे- जिला कलक्टर
मस्ट्रोल में फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ जिला कलक्टर एन.एल मीना ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि महानरेगा में जरूरतमंद लोगो को रोजगार पर लगाकर कार्य चालू करे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 30 प्रतिषत नियोजित श्रमिको में कमी आई है जो गम्भीर बात हैं। उन्होंने निर्देष दिए कि वे इस बात का ध्यान रखे की काम के लिए प्रार्थना पत्र करने वाला व्यक्ति को आवष्यक रूप से रोजगार मिले।
जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महानरेगा की समीक्षा बैठक में यह निदे्रश दिए। बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी शंकरलाल, उपवन संरक्षक एम.एल सोनल के साथ ही तीनो विकास अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे काम के इच्छुक व्यक्ति को आवष्यक रूप से कार्य पर लगाकर रोजगार दिलाए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि कार्यो पर लगे मजदूरो को समय पर श्रम का भुगतान मिले।
जिला कलक्टर ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मस्ट्रोल में फर्जीवाडा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे एवं अधिक अनियमितता करने वालो के विरूद्ध तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराए। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा कार्यो का प्रभावी ढंग से निरीक्षण करे एवं साथ ही अपने कनिष्ठ एवं सहायक अभियन्ताओं को भी पाबन्द करे की वे निरीक्षण कार्य करने में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरते।
उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रो में बिजली के कनेक्षन ले। उन्होंने मस्ट्रोल फिंडिग के कार्य को अपडेट करने के निर्देष दिए एवं यह भी हिदायत दी की वे ग्राम सेवको को पाबन्द कर दे की वे नियमित रूप से राजीव गांधी सेवा केन्द्र खोले।

मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे नरेगा कार्यो का निरीक्षण दूसरे पंचायत के ग्राम सेवको एवं जेटीओ से कराए। उन्होंने फिडिंग कार्य को समय पर कराने पर जोर दिया।

आहरण एवं वितरण अधिकारी वेतन एवं बोनस बिलों को 30 अक्टूम्बर तक पेष करे
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ कोषाधिकारी श्रीमती रष्मि बिस्सा ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दिपावली अवकाष होने के कारण उनके कार्यालय से संबंधित बिलों/बोनस बिलों एवं अन्य बिलों को 30 अक्टूम्बर तक आवष्यक रूप से कोष कार्यालय जैसलमेर में जमा करावे ताकि बिलों के भुगतान की कार्यवाही इसी माह में की जा सके।

बकाया पेंषन प्रकरणों की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के विषेष अभियान के तहत निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर एन.एल मीना की अध्यक्षता में बकाया पेंषन प्रकरण समीक्षा बैठक गुरूवार, 24 अक्टूम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है। कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि 30 सितम्बर को बकाया रहे पेंषन प्रकरणों के निपटारे सहित वर्ष 2013-14 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों के सामयिक निपटारे के प्रकरण की सूचना साथ में लाये।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं सयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 26 अक्टूम्बर को

परीक्षा केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं सयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 जिला मुख्यालय पर स्थापित 8 परीक्षा केन्द्रो पर 26 अक्टूम्बर, शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। जिला कलक्टर एन.एल मीना ने एक आदेष जारी कर परीक्षा को सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किये है।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी आदेष के अनुसार परीक्षा केन्द्र एसबीके राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय (ओल्ड कैम्पस) के लिए उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार एवं न्यू कैम्पस के लिए सचिव नगर विकास न्यास आर.डी. बारठ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा के लिए तहसीलदार उपनिवेषन तहसील जैसलमेर फूसाराम को, श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए तहसीलदार भू अभिलेख गोकुलराम को, मोनटेंषरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिये सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा व उप पंजीयक जैसलमेर रामजस विष्नोई को पर्यवेक्षक लगाया गया है।
इसी प्रकार अमर शहीद सागर मल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी शंकर लाल को, राजकीय महिला महाविद्यालय के लिए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक किषनलाल देवतपाल तथा राजकीय षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर गोपी किषन पालीवाल को पर्यवेक्षक लगाया गया है। आदेष के अनुसार परीक्षा समाप्ति के उपरान्त पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट केन्द्राधीक्षक को प्रस्तुत कर मानदेय प्राप्त करेंगे।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं सयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 26 अक्टूम्बर को
नियंत्रण कक्ष गुरूवार से स्थापित
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा के संबंध में जानकारी देने के लिए जिला कलक्टर एन.एल मीना ने एक आदेष जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में नियंत्रण कक्ष को गुरूवार, 24 अक्टूम्बर से संचालित करने के निर्देष जारी किए है। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-251621 है। यह नियंत्रण कक्ष 24 व 25 अक्टूम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 26 अक्टूम्बर को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के पश्चात् समस्त सामग्री आयोग के कार्यालय के लिए प्रस्थान होने तक कार्यरत रहेगा।
आदेष के अनुसार नियंत्रण कक्ष के लिए अतिरिक्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर प्रभुराम राठौड को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इनके साथ ही अन्य कर्मचारी भी लगाए गए है।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं सयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 26 अक्टूम्बर को

सतर्कता दल गठित 

जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा के संबंध में जिला कलक्टर एन.एल मीना ने एक आदेष जारी कर परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सतर्कता दल का गठन किया है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण को सतर्कता दल का प्रभारी लगाया गया है। इनके साथ उपअधीक्षक पुलिस सोहनराम व जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल पंवार सदस्य होंगे। सतर्कता दल परीक्षा केन्द्रो का सतत् रूप से निरीक्षण करेंगे। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त सतर्कता दल के प्रभारी अपनी रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष को देंगे।

10 पशु चिकित्सालयों में एल.एस.ए नियुक्त 
जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ जिला कलक्टर एन.एल मीना के निर्देषानुसार जिन पशु चिकित्सालयों में केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे ऐसे चिकित्सालयों में एल.एस.ए की नियुक्ति निदेषालय स्तर से कर दी गई है।
संयुक्त निदेषक पशुपालन डाॅ. एस.एस मीना ने बताया कि एल.एस.ए कुबेर सिंह को पशु चिकित्सालय खुहडी लगाया गया है। जिनके दूरभाष नम्बर 8058587228 है। इसीप्रकार देवेन्द्र सिंह को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय सम, उदय सिंह को बीदा, दीपक कुमार को सुल्ताना, देवेन्द्र सिंह को म्याजलार, ललितेष को सोढाकोर, प्रीतम सिंह को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय फतेहगढ, राकेष कुमार को झिनझिनयाली, पिन्टु सैनी को भीखोडाई व ओम प्रकाष को पशु चिकित्सालय जालूवाला में लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि देवेन्द्र सिंह के मोबाईल नम्बर 9414902842, उदय सिंह के 9549904916, दीपक कुमार के 9784822040, देवेन्द्र सिंह के 9694303875, ललीतेष के 9413594781, प्रीतम सिंह के 8441873738, राकेष कुमार के 8058331871, पिंटू सेनी के 8058823667 तथा ओम प्रकाष के मोबाईल नम्बर 9672103192 है।

---000---

सयुक्त राष्ट्र संघ दिवस का आयोजन 24 अक्टूम्बर गुरूवार को 

जैसलमेर, 23 अक्टूबर/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस का आयोजन गुरूवार, 24 अक्टूम्बर को किया जायेगा। इस दिवस पर संयुक्त राष्ट्र संघ की गतिविधियों एवं उसकी सार्थकता से जन साधारण को अवगत कराया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे शैक्षणिक संस्थानों में इस दिवस पर समारोह का आयोजन कराए।

---000---

चुनावी साक्षरता प्रेरक प्रषिक्षण 24 अक्टूम्बर से

जैसलमेर, 23 अक्टूबर/निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर एवं भारत निर्वाचन आयोग के मध्य हुए एम ओ यू अनुसार साक्षरता कार्यक्रम के आयामों में चुनावी साक्षरता को सम्मलित किया गया है। आगामी चुनावो के लिए चुनावी साक्षरता एवं जनमानस में मतदान के प्रति जागरूकता के उद्धेष्य से ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित लोक षिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत प्रेरको का ब्लाॅक वार प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

चुनावी साक्षरता प्रेरक प्रषिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में मतदान के प्रति जागरूकता तथा मतदाता सूचियों में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करने के उद्वेष्य से साक्षरता प्रेरको का प्रषिक्षण ब्लाॅक सांकडा के लिए गुरूवार, 24 अक्टूबर को मध्यान्ह् 12 बजे पंचायत समिति सांकडा पोकरण के सभागार में रखा गया है। इसीप्रकार ब्लाॅक जैसलमेर व सम के प्रेरको का प्रषिक्षण 25 अक्टूबर को डी आर डी ए सभागार जैसलमेर में आयोजित किया जावेगा।

बारूपाल ने समस्त महिला एवं पुरूष प्रेरको को निर्देषित किया है कि वह निर्धारित समयानुसार प्रषिक्षण में आवष्यक रूप से भाग लेगे तथा प्रषिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्रो में चुनावी साक्षरता तथा मतदान के प्रति जन जाग्रति का कार्य संपादित करेगे।

बारूपाल ने समस्त पदेन सचिव एवं ग्राम सेवको को निर्देषित करते हुए बताया कि वह अपने अधीनस्त कार्यरत महिला एवं पुरूष साक्षरता प्रेरक को चुनावी साक्षरता प्रषिक्षण में भाग लेने हेतु पाबंद करे तथा प्रषिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार की मोनीटरिंग करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top