ईन्दा ने जयपुर चलने का किया आहवान्
बाड़मेर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री रमेषसिंह ईन्दा ने बाड़मेर शहर के कई वार्डो का दौरा किया, नगर महामंत्री रमेषसिंह ईन्दा ने बाड़मेर में नेहरू नगर लक्ष्मी नगर ईन्द्रा नगर, दानजी की होदी, गेहूं रोड़ महाबार जीनगर मोहल्ला, सरदारपुरा, राय काॅलोनी का दौरा कर आगामी 10 सितम्बर को जयपुर में होने वाली रैली में सरीक होने का न्यौता दिया। समापन समारेाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान प्रदेषाध्यक्ष वसुन्धरा राजे समेत कई भाजपा नेता संबेाधित करेंगें।
ईन्दा ने युवा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवान् किया, ईन्दा के साथ दिग्गविजयसिंह चूली, ओमप्रकाष त्रिवेदी, भैराराम सुथार, गोविन्द चैहान, जितेन्द्र फुलवारिया, कनैहयालाल जीनगर, सवाई चावड़ा, अनवर सिंह, देराराम बेनिवाल, कमाल खां, बाबूलाल मेघवाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें