मुख्यमंत्री ने पचपदरा में रिफाइनरी स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
बाडमेर 19 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी स्थल का जायजा लिया तथा 22 सितम्बर को रिफाइनरी के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का अवलोकन कर एच पी सी एल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हैलिकोप्टर द्वारा पचपदरा में रिफाइनरी स्थल पर बने हैलीपेड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ संासद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी, संासद गुरूदास कामत, पूर्व मंत्री डा0 चन्द्रभान थे। हेलीपेड पर राजस्व मंत्री हेमाराज चैधरी, संासद हरिश चैधरी, बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं संसदीय सचिव दिलीप चैधरी, पाली संासद बद्रीराज जाखड़, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मदन प्रजापत, मेवाराम जैन, कर्नल सोनाराम चैधरी, पदमाराम मेघवाल, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, फतेह मोहम्मद, पोकरण विधायक साले मोहम्मद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा, बाड़मेर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटरू, बाड़मेर एस पी सवाईसिंह गोदारा सहित अनेक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भावभरा स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री एवं उनके साथ आए जनप्रतिनिधियों ने शिलान्यास स्थल का जायजा लिया। यहंा पर बने मंच एवं डोम में बैठक व्यवस्था को देखा तथा रिफाइनरी के मॅाडल का अवलोकन कर एच पी सी एल के अधिकारियों से चर्चा की। यहंा पर उन्होंने एच पी सी एल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। पचपदरा के ओसवाल सभा भवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संासद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी, संासद गुरूदास कामत एवं पूर्व मंत्री डा0 चन्द्रभान का स्थानीय जप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने यहंा अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को उनके क्षेत्र में लगने वाली देश की विशालतम रिफाइनरी के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के बाद हमारे प्रदेश की यहंा लगने वाली रिफाइनरी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। यह रिफाइनरी न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से राजस्थान का गठन हुआ है तब से यह आरोप लगते रहे है कि पूरब का पैसा पश्चिमी राजस्थान में अधिक लगता है, पर अब इस क्षेत्र का पैसा पूरे प्रदेश के विकास में लगेगा। उन्होंने राजस्थान में पिछले साढ़े चार सालों में हुए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि इस अवधि में प्रदेश में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है। हमने किसी भी वर्ग के विकास के लिए कमी नहीं रखी। बाड़मेर-जैसलमेर की स्थितियंा आज पूर्व की भांति नहीं बल्कि यहंा विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए है जिससे निश्चित रूप से क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। संासद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी संासद गुरूदास कामत, पूर्व मंत्री डा0 चन्द्रभान ने भी अपने उद्बोधन के दौरान बाड़मेर रिफाइनरी के लिए सभी को बधाईयंा एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कामत, जोशी एवं डा0 चन्द्रभान दोपहर 2 बजे हेलिकोप्टर द्वारा जोधपुर के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री गहलोत का गर्मजोशी से स्वागत
बाडमेर, 19 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का गुरूवार को बाडमेर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर से वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 11.10 बजे उतरलाई एयरस्ट्रिप पर उतरे। जहां उनका अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने स्वागत किया। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी, गुरदास कामत तथा राज्य के पूर्व मंत्री डाॅ. चन्द्रभान थे। मुख्यमंत्री उतरलाई में स्थित राजस्थान हाउस पहुंचे तथा 30 मिनट रूकने के पश्चात् वे 11.40 बजे हेलीकाप्टर से पचपदरा के लिए रवाना हो गये।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें