सरपंच और ठेकेदार की आपसी रंजिस का खामियाजा भुगत रहे तमालियर के लोग 
बाड़मेर 
सरहदी जिले बाड़मेर के सेताराऊ ग्राम पंचायत के तामलियार राजस्व गाँव के वाशिंदे सरपंच और ठेदार की आपसी रंजिश का दंश भोग रहे हें ,सरपंच द्वारा स्वीकृत कार्यो का आदेश ठेकेदार को नहीं देने के कारन विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे ,इस आशय का ज्ञापन भाजपा नेता सफी खान शम्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर बाड़मेर को दिया ,सफी खान ने बताया लबे समय से ग्राम पंचायत में विकास कार्य स्वीकृत होकर आये हें ,मगर कमीशनखोरी के चक्कर में सरपंच और ग्रामसेवक विकास कार्यो के कार्यादेश जारी नहीं कर रहे हें। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र कार्य शुरू करवाने की मांग की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top