हज तो मिलता है नसीब वालों को
बाड़मेर।
इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन का टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर स्थानीय मुस्लिम मुसाफिर खाने में आयोजित हुआ। इस वर्ष 200 लोग जिले से हज यात्रा पर जाएगे।
प्रशिक्षण शिविर में हज प्रशिक्षक मोहम्मद उमर लौहार ने हज संबंधित पूर्व की तैयारियां, हज का तरीका, भीड़ से कैसा बचा जाये, एराहम बांधना, आदि जानकारियां दी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. बिहारीलाल सोनी व भीखाराम, मीर मोहम्मद नोहडी ने अपनी टीकाकरण में सेवाएं दी।
हज यात्रियो को संबोधित करते हुए वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य मौलाना आदम कादरी ने कहा कि ना दौलत से ना ताकत से हज तो नसीब से मिलता है। जिला हज कमेटी संयोजक मौलाना अकबर हमीरानी ने कहा कि आप खुश किस्मत है जो हज जैसी दौलत मिल रही है। पूर्व सदर असरफ अली , जिला हज कमेटी के पूर्व संरक्षक असरफ अली, व्याख्याता लतीफ खां, सैयद सोबत अली शाह, ईनायत खां नोहडी, रोशन खां अबडा, इरफान मलिक, रहमान खा जायडू, अब्दुल रजाक हासमी, अबरार मोहम्मद, बरकत हुसैन, मुस्लिम युवा कमेटी के सचिव जीया खां लौहार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें