बालिकाओं ने रचाई हाथो में हीना
बाड़मेर। 
जटिया समाज के सानिध्य में जटिया समाज नवयुवक मण्डल द्वारा स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जटिया समाज की करीब अस्सी महिलाओं व बालिकाओं ने अपने हाथो में मेहन्दी रचाई। जहां एक घण्टे की समय सीमा में प्रतिभागियों ने अपने-अपने हाथो में मेहन्दी लगाकर जजो के सामने अपनी प्रस्तुती दी।
इस दौरान निर्णायको द्वारा प्रतिभागियों की ओर से लगाई गई मेहन्दी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। मेहन्दी प्रतियोगिता में जज के रूप में श्रीमति रेखा गोंसाई, रंजू चैहान व महिला महाविधालय की उपाध्यक्ष डिम्पल खोरवाल ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोंसाई ने कहा कि ऐसे आयोजनो से भाईचारा व आपसी प्रेम बढता हैं, समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर जटिया समाज के कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मंनोरंजन भी जीवन का अहम अंग हैं इसलिए बालिकाओं के साथ महिलाओं के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। इस अवसर पर जटिया समाज नवयुवक मण्डल के संयोजक चन्दन जाटोल, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष कैलाश फुलवारिया, महामंत्री ताराचंद वडेरा ने भी अपने विचार व्यक्त कियें।
इस दौरान जटिया समाज नवयुवक मण्डल के महामंत्री ताराचंद वडेरा ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को 29 सितम्बर को आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर नवयुवक मण्डल के कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, जगदीश मोसलपुरिया, सुरेश जाटोल, हीरालाल खोरवाल, एडवोकेट भवानीप्रकाश, राजेन्द्र गोंसाई, हरीश चैहान, श्यामलाल सुवांसिया, अमृतलाल जाटोल, पार्षद रमेश मोसलपुरिया पे्रम दौलिया, अंकित गोसाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top