जिला कलक्टर मीना ने गुरूजन बनकर बडाबाग में ली विद्यार्थियों की क्लास
जैसलमेर, 24 सितम्बर/ विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ‘‘सम्बलन‘‘ 2013-14 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला एन.एल.मीना ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडाबाग में विद्यालयी षिक्षा का स्तर जाॅंचा। उन्होंने एक गुरूजन की भूमिका अदा कर कक्षा 3, 5 व कक्षा 8 में जाकर विद्यार्थियों को षिक्षा का पाठ पढाया, यहां तक जिला कलक्टर ने बच्चों को खडा करके पुस्तक का पाठ पढाकर उनके उच्चारण, बोर्ड पर स्लोगन लिखाकर उनकी मात्राओं के ज्ञान के साथ ही अंग्रेजी वर्णमाला व वोकेबलरी की परीक्षा ली।
जिला कलक्टर ने कक्षा 3 के विद्यार्थियों के सरल भाषा में उनको प्रष्न पुछे वही गणित के सवाल किए। इस पर कुछ विद्यार्थियों ने सही जवाब दिए एवं काफी विद्यार्थी सही शब्दों में लिख नही पाए। इसीप्रकार कक्षा 5 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के वाक्य लिखकर उनसे बुलवाया तो वे सही रूप से नही बोल पाए इसके साथ ही गणित के सवाल भी बोर्ड पर करवाए गए।
जिला कलक्टर ने कक्षा 3 व 5 के बच्चों का हौसला अपजाई किया एवं उनके द्वारा किए गए काॅपियों में कार्य को देखा एवं उन्हें बडे लाड प्यार से कहा कि वे अपनी नींव को मजबूत करे एवं विषेष रूप से हिन्दी में मात्राओं एवं उच्चारण के साथ ही अंग्रेजी के पठन पर विषेष जोर दे।
जिला कलक्टर ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों के षिक्षा के स्तर की परीक्षा ली एवं कक्षा में खडे षिक्षक के सामने विद्यार्थियों से पुस्तक का पाठ पढाया। इस पर छात्र सवाई लाल एवं परमेष्वर ने सही पाठ पढा लेकिन छात्रा खुषबू सही ढंग से पाठ नही पढ पाई। इसके साथ ही इन बच्चों को जब बोर्ड पर ऋतुए, भौगोलिक, संन्यासी, उज्ज्वल जैसे शब्द लिखने को कहा तो अधिकांष बच्चे सही शब्द नही लिख पाए। इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा में वाक्य लिखाया गया जिसको भी एक-दो विद्यार्थी को छोड कर बाकी विद्यार्थी सही वाक्य नही लिख पाए। षिक्षा स्तर के इस निरीक्षण में विद्यार्थियों को अंग्रेजी में विलोम शब्द भी पूछे गए।
जिला कलक्टर मीना ने इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय के गुरूजनों को निर्देष दिए कि वे कक्षा 2 व 3 के विद्यार्थियों पर विषेष ध्यान देकर उनके भाषा एवं उच्चारण को सुधारने का प्रयास करे ताकि वे आगे की कक्षाओं में सही मात्रा के साथ शब्द लिख सके एवं वाक्यो का सही उच्चारण से पठन कर सके। उन्होंने संस्था के प्रधान बद्री विषाल व्यास के साथ ही सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को निर्देष दिए कि वे पूरे लगन एवं सेवा भावना के साथ विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर सुधार में जुट जाए। उन्होंने कहा कि वे इस कार्य को पूरे मनो योग से करेंगे तो इस पीढी की षिक्षा की स्थिति सुदृढ होगी एवं आने वाले समय में वे एक पूण्य का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर पर असंतोष व्यक्त किया एवं गणित एवं अंग्रेजी विषय में अधिक मेहनत कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि षिक्षकों की मेहनत से इन विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कक्षा 8 के विद्यार्थियों को नसीहत दी की आज के इस प्रतियोगी युग में कडी मेहनत करेंगे तो ही वे सफलता हासिल कर सकेंगे।
जिला कलक्टर को कक्षा में पाकर विद्यार्थी काफी प्रसन्न नजर आए एवं उनको भी जिला कलक्टर को एक षिक्षक के रूप में पाने का मौका मिला। इस निरीक्षण के दौरान षिक्षा विभाग के दलपत सिंह भी साथ में थे। संस्था प्रधान व्यास ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहषैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें