रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त
जयपुर।
राजस्थान के बीकानेर में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में प्रदेश भर में सामूहिक अवकाश पर गए रेजीडेंट सरकार से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आए हैं ।
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में सुरक्षा बलों की व्यवस्था, डॉकटर्स एण्ड हॉस्पिटल प्रापर्टी एण्ड पर्सन मेडिकल एक्ट 2008 को लागू करने और अस्पतालों के ट्रोमा एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल में रेजीडेंट के साथ मरीजों के परिजनों द्वारा की गई मारपीट का मामला भी सुलझ गया है।
उन्होंने बताया कि डॉकटरों पर लगाई गई धारा 307 को हटा दिया गया है। दोषियों को नामजद कर उनको गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद रेजीडेंट डॉक्टरों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया है।
इधर बुधवार को प्रदेश भर में करीब 9000 सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर रहने से सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ गई ।
ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन की महासचिव डॉ.नसरीन भारती ने बताया कि सरकार के साथ वर्ष 2011 में हुए समझौते की पालना नही होने से सेवारत चिकित्सकों में आक्रोश है।
सेवारत चिकित्सिकों को पंचायत राज से मुक्त करने तथा पूर्व में लिए 13 दिन के सामूहिक अवकाश का वेतन भुगतान कराने सहित अन्य मांगों पर सरकार से समझौता हुआ था। जिस पर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें