पुलिस ने कहा रोज होगी छेड़छाड़ 
टोंक। 
रोडवेज बस की महिला परिचालक सोमवार शाम को एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसका मामला दर्ज नहीं किया। 
महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे यह कहकर टरका दिया कि इस कार्य (कंडक्टरी) में तो ऎसा आए दिन चलता रहेगा। सोमवार शाम को सवाईमाधोपुर आगार की बस टोंक से यात्रियों को लेकर माधोपुर जा रही थी। उनियारा के पास बस में सवार एक युवक से महिला परिचालक ने किराया मांगा। महिला का आरोप है कि युवक ने उसका हाथ पकड़कर कर अभद्रता की। 
इस पर वह अन्य यात्रियों को साथ लेकर मार्ग में ही स्थित अलीगढ़ थाने पहुंची तथा आरोपी युवक की शिकायत की। इससे पहले युवक कस्बे के बस स्टैण्ड पर ही उतर गया। थाने में कुछ देर गिड़गिड़ाने के बाद वह बस लेकर आगे बढ़ गई। पीडिता ने बताया कि थाने में इस तरह का जवाब देने वाले पुलिस कर्मी को नाम से नहीं चेहरे से पहचान सकती है। इस घटना के बाद स्थिति यह रही कि मंगलवार को महिला परिचालक की डयूटी के दौरान उसका पति भी साथ रहा। 
पीडिता उनकी मौजदूगी में ही आई थी। शिकायत लिखने को कहा था। लेकिन महिला परिचालक अनसुना कर चली गई। पुलिस पर लगाया जा रहा आरोप गलत है।
पूर्णाराम, थानाधिकारी, अलीगढ़

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top