राहुल के दौरे से पहले "गहलोत" पर कालिख 
उदयपुर। 
उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर पर कालिख पोत दी। यह घटना कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जिले में दौरे के ठीक एक दिन पहले तब हुई है जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान उदयपुर में मौजूद थे। वहीं,मुख्यमंत्री गहलोत भी उदयपुर पहुंचने वाले थे।
जानकारी के अनुसार उदयपुर के कोर्ट चौराहे पर दोपहर करीब 2.00 बजे 50-60 वकील प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। तभी भीड़ में से दो वकीलों ने वहां लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोत दी। उल्लेखनीय है कि मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति संघर्ष समिति की ओर से लम्बे समय से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग की जा रही है। वकीलों की ओर से अब तक कईबार रैली और धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। 

न्यायालय परिसर में सदबुद्धि यज्ञ
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोतने से पहले वकीलों ने न्यायालय परिसर में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया था। कालिख पोतने वाले वकील भी इस यज्ञ में शामिल हुए थे। 

राहुल का सलूम्बर दौरा बुधवार को
राजस्थान के संभागीय मुख्यालयों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभाओं का दौर बुधवार को उदयपुर से शुरू होने जा रहा है। राहुल उदयपुर जिले के सलूम्बर स्थित गणेश टेकड़ी में आदिवासी किसान सम्मेलन में शिकरत और 17 को कोटा संभाग में परवन नदी सिंचाई पेयजल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी सलूम्बर के गणेश टेकड़ी में सुबह 11 बजे आदिवासी किसान रैली को संबोधित करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top