अमिताभ बच्चन को डी लिट की उपाधि 
जयपुर। 
जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को डी-लिट की उपाधि प्रदान की गई। अमिताभ को यह उपाधि सोमवार को जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति कमल मेहता ने प्रदान की। 
इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने संडे को जयपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। सोमवार को ही वे जयपुर से जोधपुर पहुंचे। जोधपुर में एक निजी विवि की ओर से डी-लिट की उपाधि दी जाने की जानकारी बिग बी ने टि्वटर पर शेयर की थी। उन्होंने टि्वट किया कि "मैं रविवार को जयपुर में और अगले दिन जोधपुर में रहूंगा। वहां यूनिवर्सिटी मुझे सम्मानित करने जा रही है।"

आशा भोसले के बाद बिग बी को सम्मान
अमिताभ बच्चन को यह उपाधि जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में दी गई। उल्लेखनीय है इससे पूर्व यूनिवर्सिटी की ओर से अपने पहले दीक्षांत समारोह में पार्श्वगायिका आशा भोसले को डी-लिट की उपाधि प्रदान की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top