पेट्रोल 3.05 रूपए सस्ता, डीजल 50 पैसे लीटर महंगा
नई दिल्ली। 
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट और डालर के मुकाबले रूपए के मजबूत होने के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 3.05 रूपए प्रति लीटर वैट अतिरिक्त, कमी करने की घोषणा की है लेकिन डीजल के दामों में पचास पैसे प्रति लीटर की वृदि्ध की गई है। नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी।
पेट्रोल 3.05 रूपए सस्ता, डीजल 50 पैसे लीटर महंगापिछले पांच माह के बाद पेट्रोल की कीमतों में पहली बार कमी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में पिछले पांच साल के बाद एक बार में यह सबसे अधिक कमी की गई है। इसी वर्ष एक मई को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में तीन रूपए प्रति लीटर की कमी थी जो पिछले पांच वर्ष के दौरान सबसे अधिक थी। मई के बाद से तेल कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी और डालर की तुलना में रूपए के गिरने के कारण पेट्रोल के दामों में कुल मिलाकर 10.80 रूपए प्रति लीटर वैट अतिरिक्त बढ़ाये थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top