स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रत्येक परिवारःचौधरी 
बाड़मेर।
स्वच्छता से प्रत्येक परिवार जुड़कर निर्मल भारत अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। आमजन के सहयोग के बिना निर्मल भारत के सपने को साकार नहीं किया जा सकता। बेरीवाला का तला ग्राम पंचायत के सरपंच खरथाराम चैधरी ने बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंे क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित विषेष जन चेतना अभियान के दौरान कही। इस दौरान जागरूकता रैली निकालने के साथ कठपूतली षो एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए आमजन को जागरूकता का संदेष दिया गया।
इस अवसर पर सरपंच खरथाराम चैधरी ने कहा कि बेरीवाला का तला ग्राम पंचायत मंे प्रत्येक घर मंे षौचालय का निर्माण किया जा रहा है। अब तक करीब 500 षौचालय बन चुके है। ष्षेष घरांे मंे शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्हांेने कहा कि बेरीवाला का तला ग्राम पंचायत मंे षौचालय के साथ स्नानघर का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आमजन इस अभियान से जुड़कर निर्मल भारत अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने बताया कि केयर्न इंडिया, जिला परिषद के सहयोग से महात्मा गांधी नरेगा एवं टीएससी योजना से मिली राषि से षौचालयांे का निर्माण कराया जा रहा है। पष्चिमी राजस्थान मंे बेरीवाला का तला पहली पंचायत होगी, जिसके प्रत्येक घर मंे षौचालय एंव स्नानघर होंगे।
इस दौरान चैधरी ने बताया कि व्यतिगत स्वच्छता. षोचालय निर्माण ठोस कचरे का निपटान.घर एंवम मौहल्ले की स्वच्छता के साथ वृक्षारोपण को बढावा देने की अपील की । वहीं जिन ग्रामीणो ने अपने आधार कार्ड नही बनवाये है व अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ बैक में खाता खुलवाने की अपील करते हुयेकहां कि आने वाले समय में सरकार की सारी योजनाओ का लाभ सीधे आपके खाते में बैको के माध्यम से पहुचेगा । 
इस अवसर पर विधालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सिमरथाराम.एएनम श्रीमति बाली देवी.सामाजिक कार्यकत्र्ता मगाराम इत्यादि ने भी निर्मल भारत अभियान एंवम स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । 

कटपुतली एंवम गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन 
डीएफपी बाडमेर एंवम गीत एंवम नाटक प्रभाग भोपाल के पजीकृत दल षुभम संस्था के कलाकारो ने निर्मल भारत अभियान.आघार कार्ड.सीधा लाभ अन्तरण योजना.स्वच्छता.राष्टीय एकता एंवमसाम्प्रदायिक सदभाव.वृक्षारोपण इत्यादि विषयो पर दल प्रभारी वन्दना गुप्ता के नेतृत्व में कलाकारो क्रमष बाबू.चेतन.डूगर.प्रकाष इत्यादि ने राजस्थानी भाषा में नाटक एंवम गीतो के माध्यम से सन्देष प्रदान करने के साथ हंसी-ठिठोली के बीच लोगो को सरकार की योजनाओ का लाभ लेने का सन्देष दिया । वही अनेकगीतो से स्वस्थ मंनोरजन भी किया । 

पैदल रेली का आयोजन 
डीएफपी बाडमेर द्वारा निर्मल भारत अभियान एंवम स्वच्छता बाडमेर जिले के बेरीवालातला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पैदल रेली का आयोजन किया गया । रैली का ग्राम पंचायत के संरपच खरथाराम चैघरी ने हरी ज्ञन्डी दिखाकर रवाना किया ं। रेली में युवाओ ने नारे लगाकर पूरे गांव में निर्मल भारत अभियान की जानकारी प्रदान की । रेली के षुरूआत में संरपच ने बताया कि गांव में पांच सौ से उपर षोचालय एंवम स्नानघर बनने के करीब है तथा आगामी महीनो में हर घर में यह सुविधा होनी चाहिये ं। ताकि गांव के किसी भी व्यति को लोटा लेकर जंगल में जाने की जरूरत नही पडेगी । वही इस सुविधा के बन जाने से विषेषकर बुर्जग.महिलाओ में गजब का उत्साह है । वो सरकार के साथ अपनी जेब से पैसे लगाकर अच्छी क्वालिटी के षोचालय बना रहे है । उन्होने इस अवसर पर बताया कि विधवा महिलाओ ने सबसे पहले यह सुविधाऐ अपने घरो में बना ली है । हम सभी को उनके कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ उनका अनुसरण कर अपने घरो में भी यह सुविधा बनानी चाहिये 
मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन 
डीएफपी बाडमेर द्वारा निर्मल भारत अभियान प्रचार कार्यक्रम के दौरान बाडमेर जिले के बेरीवाला तला माध्यमिक विधालय में मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियागिता का आयोजन किया गया । जिसमें सेकडो लोगो ने भाग लिया । प्रतियागिता में विजेता दस प्रतिभागियोको कार्यालय दवारा पृरस्कत किया गया । कार्यालय द्वारा इस अवसर पर डीएवीपी नई दिल्ली से प्राप्त प्रचार सामग्री भी प्रचुर मात्रा में वितरित की गयी । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top