जैसलमेर में भारी बारिश से बाढ़ सरीखे हालात 
जयपुर। 
Flood like situation in Jaisalmerराजस्थान सरहदी जैसलमेर जिले में बुधवार रात से रूक-रूक हो रही बारिश से बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं। जैसलमेर जिले में कई स्थानों पर 200 मिलीमीटर से अघिक बारिश होने के कारण खडीन,तलाइयो के टूटने से ग्रामीणा इलाकों मे बाढ़ के हालात पैदा हो गए। जैसलमेर कस्बे में गत दो दिन में हुई भारी बारिश के कारण कस्बे के निचले इलाकों में जल भराव के कारण कई कच्चे मकान टूट गए। 
आघिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के रामगढ़ कस्बे में भारी बारिश के कारण 50 से अघिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। डावला गांव मे हालात बेहद चिन्ताजनक बने हुए है जहां पूरा गांव पानी से घिर गया है। लोग घरों को छोड़ कर अन्यत्र चले गए हैं।
रामगढ़ कस्बे में भी बाढ़ के हालात है तथा कई घरों में पानी घुस जाने से ग्रामीण परेशान हैं। फतेहगढ़ कस्बे में हुई भारी बारिश के कारण निचली बस्तियों में जल भराव के हालात पैदा हो गए है। चांधन गावं के पास बरसाती नाले के उफान आने के कारण जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर कई घंटो तक रास्ता जाम रहा और नाले के दानों और सैंकडों वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जिला कलक्टर एलएन मीणा ने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कहीं से जनहानि की सूचना नहीं है।
रामगढ कस्बे में भी बाढ के हालात हैं तथा कई घरों में पानी घुस जाने से ग्रामीण परेशान हैं। फतेहगढ कस्बे में हुई भारी बारिश के कारण निचली बस्तियों में जल भराव के हालात पैदा हो गये हैं। चांधन गांव के पास बरसाती नाले में उफान आने के कारण जैसलमेर ..जोधपुर मार्ग पर कई घंटों तक रास्ता जाम रहा और नाले के दोनों और सैंकडों वाहनों की कतार लग गयी। जिला कलेकटर एल एन मीणा ने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कहीं से जनहानि की सूचना नहीं है। 
सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव की समाघि स्थल के पास रामदेवरा में स्थित रामसरोवर लबालब हो गया है तथा जैसलमेर कस्बे में स्थित गडीसर तालाब भरने के कगार पर है। रायसिंहनगर में नहर में आए कटाव से सैंकडों बीघा जमीन जलमग्न हो गई वहीं जिले मे हुई भारी बारिश से निचली बस्तियों मे पानी भर जाने से लोग बेहाल हो रहे है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top