बाड़मेर पी डब्लू डी कर्मी ने की आत्महत्या
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जोधपुर रोड निम्बनियो की ढाणी पर पी डब्लू डी विभाग के एक कर्मचारी ने पानी से भरे होज़ में कूद कर आत्म हत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रोज प्रातः करीब 8 बजे निम्बनियो की ढाणी के पास स्थित स्कूल की छात्राए होज़ पर पानी भरने गयी तो होज़ में एक व्यक्ति का शव तैरते हुए देखा। छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी ,नागन पुलिस थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा हें। घटना की सूचना मिलते मिलते ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी मृतक की पहचान धुडा राम जात उम्र 55 साल निवासी निम्बनियो की ढाणी के रूप में हुई । मृतक बायतु में कार्यरत था
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें