मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समितिवार ग्रामीण विकास योजनाआं की समीक्षा कर अधिकारियां को दिए निर्देष।

बाड़मेर। 
महात्मा गांधी नरेगा योजना के पांच सूत्री अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर रिकार्ड अपडेषन के साथ पिछले वर्षाें के अधूरे कार्याें को पूरा करवाकर एमआईएस फीडिंग करवाएं। प्रदेष मंे पांच सूत्री अभियान 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। यह बात जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने षनिवार को जिला मुख्यालय पर विकास अधिकारियांे की बैठक मंे कही।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि पांच सूत्री अभियान के तहत रिकार्ड अपडेषन, समायोजन एवं अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाकर तथा पूर्ण हो चुके कार्याें की एमआईएस पर फीडिंग करवाने का कार्य किया जाना है। इसके लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए अभियान के तहत किए जाने वाले कार्य संपादित करवाएं। उन्हांेने कहा कि नरेगा की साइट पर कई ऐसे कार्य भी प्रदर्षित हो रहे है जो वास्तविक रूप से पूर्ण हो चुके है, लेकिन उनको अपूर्ण दर्षाया जा रहा है। ऐसे कार्याें की ग्राम पंचायतवार मोनेटरिंग करते हुए पूर्ण दर्षाने की कार्यवाही करवाएं। उन्हांेने इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य जो प्रारंभ नहीं हुए है एवं जिनकी राषि बैंक मंे लोगांे की खातांे मंे जमा पड़ी है उसको वापिस मंगवाने की कार्यवाही करवाएं। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति ने बैंक से राषि उठा ली है लेकिन वह आवास का निर्माण नहीं करा रहा है तो उससे राषि वसूली की कार्यवाही की जाए। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करने के साथ पुलिस कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत बकाया किष्तांे के भुगतान एक सप्ताह की अवधि मंे भिजवाने के निर्देष दिए।
इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विष्नोई ने कहा कि पूरे जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ईएफएमएस से श्रमिकांे को भुगतान करने की प्रकिया लागू की जा रही है। मौजूदा समय मंे सिणधरी एवं सिवाना पंचायत समिति मंे श्रमिकांे को ईएफएमएस के जरिए भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देष दिए गए। बैठक मंे लंबित जांच प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए सुगम पोर्टल एवं अन्य षिकायतांे के समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए गए। अधिषाषी अभियंता अषोक गोयल एवं सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़ ने पंचायत समितिवार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए समायोजन की जानकारी ली। इस दौरान निर्धारित अवधि मंे उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर समायोजन के निर्देष दिए गए। बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद एवं विधायक कोष के तहत कार्याें की तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्रांे मंे शौचालय तथा चारदीवारी बनवाने के निर्देष दिए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top