जेल पहरी को दी जान से मारने की धमकी
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित जेल में बंद एक कैदी से मिलने पहुंचे परिजनों के कारण जेल पहरी के साथ एक़ कैदी ने जेल पहरी से मारपीट कर दी,
परिजनों से मिलने न देने की बात को लेकर एक कैदी ने जेल पहरी के साथ गाली गलोच करने लगा और हाथापाई पर उतर गया और उस जेल पहरी को हल्की चोट भी आई और जेल पहरी के मुताबिक जेल में कैदीयो की सख्या 120 के करीब और जेल में कैदीयो की केदियों की क्षमता करीबन 90 है और क्षमता से ज्यादा केदी होने से हर रोज कुछ न कुछ कहासुनी होती रहती है और बंद कैदी आए दिन हमें मां बहन की गालियाॅ देते रहते है और जान से मारने की धमकियाॅ भी देते है।
घमडुराम के मुताबिक को जेल अधिकारी नही होने पर हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों को हमने कई बार लिखित में भी बता चुके है। कि यहां पर जेल अधिकारी लगाया जाए। लेकिन आज दिन तक न तो कोई अधिकारी आया है। और बाड़मेर जेल में लगे स्टाफ में कैदियों का भय इतना ज्यादा है कि वो इस जेल में रहना तक नही चाहते है। अधिकारियो से उलझाने के साथ हंगामा बरपा दिया। आधे घंटे की नारेबाजी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें