सरकार जनता की भावनाओं को समझें  
बायतु
रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बायतु के लीलाला में रिफाइनरी लगाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस थाना बायतु के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर धरना शुरू किया गया। धरने पर सैकड़ों की संख्या में किसान नेताओं ने शिरकत की। किसानों ने रैली निकाल राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष चेतनराम सारण ने कहा कि सरकार के जनता की भावनाएं समझनी चाहिए। सरकार ने रिफाइनरी का स्थान बदलकर जनता के साथ धोखा किया। जिससे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। 
यूथ कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमन चौधरी ने कहा कि सरकार साड़ी-कंबल बांटने के स्थान पर लोगों को स्थाई रोजगार देती तो अच्छा होता। आज जिले में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार बैठे हंै, जो नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हंै। उन्होंने कहा कि लिग्नाइट के कपूरड़ी में अवाप्त हुई भूमि के दौरान भी 90 फीसदी किसान असहमत थे, लेकिन सरकार ने भूमि अवाप्ति की थी। ऐसे में सरकार एक करोड़ मुआवजे के नाम पर स्थान परिवर्तन की बात कर रही है। सरकार ने किसानों के साथ साजिश कर रिफाइनरी का स्थान परिवर्तन कर दिया। 
नेताओं का सहयोग करना चाहिए: 
धरने को संबोधित करते हुए डॉ. रमन चौधरी ने कहा कि बायतु से मंत्री, सांसद जैसे नेता सत्ता में है, फिर भी सरकार ने किसानों की पीठ के पीछे छुरी घोंप रिफाइनरी को पचपदरा स्थानांतरित कर दिया और हमारे नेता चुप्पी साधे हुए है। शायद उन्हें बायतु व जिले के विकास को लेकर चिंता नहीं है। अगर रिफाइनरी लीलाला में लगती है तो हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। यहां विकास के कई उद्योग लगेंगे। 

कड़ी से कड़ी बनाई, बन गई जंजीर 
सामाजिक कार्यकर्ता व मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने कहा कि आप कड़ी से कड़ी मिलाओ हम विकास की गंगा बहा देंगे। जनता ने कांग्रेस की भावनाओं के अनुसार राज्य व केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाई। लेकिन यह कड़ी से कड़ी अब जनता के लिए गले की जंजीर बन गई है। लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार जनता की भावनाओं को दरकिनार कर चुप्पी साधे हुए हैं। हमें हक के लिए लड़ाई लडऩी होगी। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों को जागरूक करना होगा। धरने को टीकमाराम लेघा, ताजाराम गुजर ने भी संबोधित किया। 
रैली निकाल सौंपा ज्ञापन: सोमवार को बायतु मुख्यालय पर दिए धरने पर लीलाला सहित कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने शिरकत की। धरने पर बैठे किसानों ने रैली निकाल बायतु तहसीलदार महावीर जैन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और आर्थिक रूप से पिछड़े बायतु क्षेत्र में रिफाइनरी स्थापना की मांग की गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top