दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में जयपुर का जुपिटर
जयपुर।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान के नंबर-1 सटोरिये जुपिटर को रविवार रात दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुम्बई और दिल्ली पुलिस को तीन माह से चंद्रेश जैन उर्फ जुपिटर की तलाश थी। कई जगह दबिश के बाद दिल्ली पुलिस ने जयपुर के ही एक होटल से उसे गिरफ्तार किया, लेकिन शहर पुलिस को इसका पता तक नहीं चला। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया। जुपिटर राजधानी के ही परकोटा क्षेत्र का बाशिंदा है।
पाकिस्तान और दुबई में भी सम्पर्क
राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाडियों सहित सभी 29 लोगों ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में जुपिटर का नाम बताया था। बिंदू दारा सिंह व अन्य की गिरफ्तारी के बाद से मुम्बई पुलिस को उसकी तलाश थी। चंद्रेश जैन का सम्पर्क पाकिस्तान और दुबई में भी था। 20 अप्रेल-2012 को वैशाली नगर में दुबई से आई एक कॉल के बाद उसे पकड़ा गया था। पुलिस ने तब उसे तीन दिन की रिमांड पर भी लिया था, लेकिन कुछ उगलवा नहीं सकी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें