सीकर।
जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शुक्रवार को प्यार में पागल एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पन्लावा गांव मे एक युवक ने युवती को गोली मार दी बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती में करवाया,जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस दोनों के शव को पहचान के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। बताया जा रहा है कि दोनों कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें