सोनिया को हुआ था ड्रग रिएक्शन!
नई दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सोमवार रात तबीयत बिगड़ने के पीछे एक दवा का रिएक्शन बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सोनिया को कॉमन कोल्ड और सिर में दर्द था जिसके लिए उन्होंने दवा ली थी। इसी के बाद उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर सेंटर में गिरानी के लिए रखा गया और ईसीजी और अन्य टेस्ट सामान्य आने पर रात करीब 1.30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल में लगा नेताओं का तांता
जैसे ही सोनिया गांधी की सेहत बिगड़ने की खबर आई तो अस्पताल में नेताओं का तांता लग गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार,दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाब नबी आजाद,हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा सहित कई अन्य नेता सोनिया गांधी को देखने एम्स पहुंचे। बेटी प्रियंका गांधी,पुत्र राहुल गांधी और दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी अस्पताल में मौजूद थे।
लोकसभा में वोटिंग के दौरान बिगड़ी सेहत
लोकसभा में फूड सिक्टोरिटी बिल में संशोधन प्रस्तावों पर जब वोटिंग हो रही थी तब सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गई। इस कारण वे वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाई। रात करीब 8.45 बजे जब कांग्रेस अध्यक्ष को कंपकंपी छूटी तो उन्होंने केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ को इशारा किया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा सोनिया गांधी के पास पहुंची।
राहुल गांधी भी अपनी मां के पास पहुंचे। इसके बाद तीनों सदन से बाहर चले आए। सोनिया गांधी जब सदन से बाहर निकली तो उनके कदम लड़खड़ा गए तो कुमारी शैलजा ने उनका बैग पकड़ा और सहारा दिया। इसके बाद कुमारी शैलजा और राहुल गांधी ने हाथ थाम कर उन्हें गाड़ी में बिठाया। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी की तबीयत रविवार रात को ही खराब हो गई थी। उन्हें वायरल हो गया था। रात को दस जनपथ स्थित आवास पर ही उनका चैक अप हुआ था।
सोमवार को लोकसभा में फूड सिक्योरिटी बिल पर चर्चा में सोनिया गांधी ने हिस्सा लिया। रात को जब फूड सिक्योरिटी बिल में संशोधन प्रस्तावों पर पहली बार वोटिंग हो रही थी तो उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। वे थोड़ी देर के लिए बाहर निकली। इसके बाद फिर सदन में आई और वोटिंग में हिस्सा लिया लेकिन जब दोबारा वोटिंग हो रही थी तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें