बाड़मेर जैसलमेर को मिले तेल व गैस राॅयल्टी में हिस्सा-सोढ़ा
बाड़मेर
मिषन नया बाड़मेर जैसलमेर के संयोजक जितेन्द्र सिंह सेतराऊ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि श्री मोहन सिंह सोढ़ा पूर्व में बाड़मेर नगरपालिका की वित कमेटी के चेयरमेन रहे है वर्तमान में सच्चियाय माता मंदिर ट्रस्ट केराड़ू के सचिव हैं। सोढ़ा की बेबाक छवि रही है। सन् 1979 मे षिव विधान सभा से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। स्थानीय समस्याओं को सदैव उठाते रहे हैं। उनके इन कार्यों को देखते हुए उन्हे मिषन सलाहकार मण्डल का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सोढ़ा ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर का विकास करना अति आवष्यक है। इन जिलों में निवास करने वाले लोग कठिन परिस्थितियों में यहां जीवन जीने को मजबूर हैं। अषिक्षा, बेराजगारी, पानी की कमी और विदेषी आक्रमणों के कारण यहां के लोगों ने हमेषा परेषानियां झेली हैं। अब जब यहां की धरती काला सोना उगल रही है तो बाड़मेर जैसलमेर का विकास निष्चित तौर पर होना चाहिये। सोढ़ा ने कहा कि सीमावर्ती गावों के बच्चों के लिये षहर में रहने के लिये होस्टल की उचित व्यवस्था होनी चाहिये ताकि वे पढ़ाई के समान अवसर प्राप्त कर सकें और बाड़मेर जैसलमेर जिलों के समग्र विकास का मिषन पूरा हो सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें