हाईकोर्ट बेंच को लेकर उबाल 
जयपुर/उदयपुर/जोधपुर/कोटा/बीकानेर। 
राजस्थान हाईकोर्ट की उदयपुर में बेंच गठन की चर्चाओं के विरोध में शुक्रवार को जोधपुर के साथ जयपुर, कोटा, नागौर व पाली में वकील हड़ताल पर रहे। उधर, उदयपुर में बेंच गठन की प्रबल दावेदारी जताने के लिए शनिवार को हड़ताल है, जबकि बीकानेर में संभागवार बेंच गठन की मांग को लेकर शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल शुरू हो गई।
home newsप्रदेश के पांच संभागों में आंदोलन के बीच राज्य के कानून मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि न तो हाईकोर्ट की बेंच बनने की संभावना है और न ही ऎसा प्रस्ताव है। जयपुर में वकीलों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमिताभ रॉय से मुलाकात की, लेकिन वहां से न तो उदयपुर में बेंच बनने का संकेत मिला और न ही किसी संभावना से इनकार किया गया। बेंच गठन के विरोध को लेकर जोधपुर में हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने शनिवार को भी हड़ताल की घोषणा की है। वहीं जयपुर में आगे की रणनीति शनिवार को तय होगी। जोधपुर व जयपुर में ज्ञापन दिए गए। उधर, कोटा में रैली निकाली।
आए दिन हड़ताल गंभीर
ऑल इण्डिया लॉयर्स यूनियन राज्य इकाई ने आए दिन की हड़ताल पर चिंताजनक है। इससे पक्षकारों को पीड़ा होती है। उदयपुर बेंच का निर्णय राजनीतिक व प्रशासनिक है, आंदोलन इसका तरीका नहीं है।

यह बोले वकीलों के संगठन
असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार व हाईकोर्ट स्थिति स्पष्ट करें। राजस्थान बार कौंसिल अध्यक्ष संजय शर्मा, बार कौंसिल ऑफ इंडिया सदस्य बीरीसिंह सिनसिनवार
उदयपुर के आंदोलन के विरोध में दो दिन की हड़ताल है। - रणजीत जोशी, अध्यक्ष, हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, जोधपुर 
मीडिया से पता चला, फिर हड़ताल की। -दलीप सिंह राजवी, अध्यक्ष, हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर
जोधपुर से जानकारी मिली, जयपुर के 4-5 जिले उदयपुर जा रहे हैं। विरोध के लिए शुक्रवार को हड़ताल की, संघर्ष समिति बनाई। - मनोज शर्मा, अध्यक्ष, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर
-बेंच की पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन शनिवार को कार्य बहिष्कार और 12 अगस्त को संभाग स्तरीय धरना है। - भरत जोशी, अध्यक्ष, उदयपुर बार एसोसिएशन
समाचार चैनल से जानकारी मिली कि दिल्ली में कानून मंत्रालय में उदयपुर का प्रस्ताव आगे बढ़ा है। उदयपुर के साथ अन्य संभागों में बेंच बने। - किशोर सिंह शेखावत, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन बीकानेर
एक समाचार चैनल पर उदयपुर बेंच की जानकारी मिली। उदयपुर अभिभाषक परिषद अध्यक्ष के अनुसार भारतीय विघि आयोग 12 अगस्त तक उदयपुर बेंच की घोषणा कर देगा।- मनोजपुरी, अध्यक्ष, अभिभाषक परिषद कोटा

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top